Udaipur पुलिस नाकाबंदी में अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की खेरवाडा थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात 35.300 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि उन्होंने जाब्ते के साथ गोदावरी तिराहे के आगे बायडी रोड पर नाकाबंदी की हुई थी।इस दौरान भाणदा की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देख वापस घूमकर जाने लगा। इस पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़कर जांच की तो युवक की जेब में पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मिली। जांच के दौरान थैली में अवैध ब्राउन शुगर पाई गई। जिसका कुल वजन 35.300 ग्राम था। वहीं अवैध ब्राउन शुगर की कुल कीमत 7 लाख रुपए तक है।
इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए अवैध ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गौतमलाल पुत्र शंकरलाल डामोर निवासी कटेवड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी की बाइक को भी जब्त कर ली। आरोपी ब्राउन शुगर किससे खरीदकर लाया था। इसे आगे कहां बेचना या उपयोग में लेना चाहता था। साथ इस मामले में और कौन लिप्त हैं। इस बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।