Aapka Rajasthan

Udaipur क्रशर व खनन वाहनों की आवाजाही से नाराज लोगों ने सड़क कर दी जाम

 
Udaipur क्रशर व खनन वाहनों की आवाजाही से नाराज लोगों ने सड़क कर दी जाम 
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर नगर से होकर पाणुंद की ओर जाने वाले सड़क मार्ग को गिरवर पोल के यहां स्थानीय लोगों ने क्रेशर व माइनिंग वाहनों से उड़ती धूल से परेशान होकर सड़क को ही जाम कर दिया। प्रात: 11 बजे काफी संख्या में महिला व पुरुषों ने एकत्र होकर सड़क पर कंटीली झाड़ियां, टायर व पत्थर डालकर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया और सड़क पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं महिला पुरुषों ने गिरवर पोल पर दुकानें भी बंद करवाई। प्रदर्शन कर रही महिलाओं व स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते पांच माह से सड़क बदहाल है, तो दूसरी ओर रास्ते से अंधाधुंध गुजरने वाले क्रेशर मालिकों के डंपर व पत्थरों से लदे ट्रैक्टर से उड़ती धूल से वे परेशान हो चुके हैं। यहां तक की बीते दिनों एक बुजुर्ग देवीलाल गायरी की भी दम घुटने से मौत हो गई है। कई बार नगर पालिका व पुलिस प्रशासन से भी इन वाहनों को रोकने व वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

वोट लेकर छुप जाते जनप्रतिनिधि : मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी स्थानीय महिलाओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं का कहना था कि केवल वोट लेने के लिए उनके क्षेत्र में आते हो, उनकी समस्या कौन सुनेगा ? महिलाओं ने कहा कि प्रात: से भूखे प्यासे वह सड़क पर बैठे हैं, लेकिन दिनभर कोई उनकी समस्या सुनने नहीं आया। उन्होंने पुलिस प्रशासन सहित सभी के सामने आक्रोश जताकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की। रास्ते की बदहाली से परेशान स्थानीय ग्रामीण नंदलाल अहीर, भेरूलाल, हीरालाल, कन्ना अहीर, हमेरा गायरी, शंकरलाल अहीर, कालूलाल भोई, लालचंद भोई, त्रिभुवन मंदावत, निर्मल अहीर, मोहनलाल, दिनेश खटीक, संतोष, धापू, सुगना अहीर, मंजू खटीक, संतोष यादव, लीला अहीर, मंजू अहीर, सुगना, गिसी, शोसर, लीला, गीता, वर्दी, पुष्पा, अनछाई सहित महिला व पुरुषों ने 7 घंटे तक आक्रोश जताया।

7 घंटे बाद खुला मार्ग

मार्ग पर सुबह 11 बजे स्थानीय लोग कंटीली झाड़ियां व टायर डालकर सड़क पर बैठ गए। दिन भर केवल कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया। शाम 5 बजे तहसीलदार सुनीता सांखला मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाएं सड़क सुधारने व क्रेशर वाहनों को इस रास्ते से बंद करने की मांग अड़ी रही। इसके बाद तहसीलदार भी कुछ देर रुकी और मौके से निकल गई। स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष किसी की एक बात मानने को तैयार नहीं थे। जिसके कुछ देर बाद सहायक थाना अधिकारी प्रेम शंकर जाप्ता के साथ पहुंचे और समझाइश की।