उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 16 अगस्त से चल रही स्ववित्त पोषित योजना के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार शाम को समाप्त हो गई। कुलपति प्रो. सुनिता मिश्रा की अध्यक्षता में हुई स्ववित्त पोषित सलाहकार मंडल (एसएफएबी) की बैठक के बाद कर्मचारियों के अगस्त सहित आगामी चार माह के वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर बुधवार से काम पर लौटने की घोषणा की। विश्वविद्यालय में एसएफएबी की ओर से लगे 327 कर्मचारी वेतन भुगतान एवं राज्य सरकार के संविदा नियमों के तहत नियुक्ति की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। शुरुआत में 16 व 17 अगस्त को आधे-आधे दिन सांकेतिक हड़ताल के बाद 20 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर उतर आए थे। विश्वविद्यालय में कुल साढे पांच सौ कर्मचारियों में से 327 एसएफएबी के तहत लगे होने से विश्वविद्यालय की ज्यादातर व्यवस्थाएं ठप हो गई थी। लम्बे गतिरोध के बाद आखिरकार मंगलवार सुबह 11.30 बजे कुलपति की अध्यक्षता में एसएफएबी की बैठक हुई। जिसमें राज्य सरकार के निर्देश पर एसएफएबी की व्यवस्था समाप्त कर राज्य के संविदा नियमों के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया अपनाने पर सहमति बनी। प्रक्रिया में चार पांच माह का समय लगने की संभावना के चलते अगस्त माह सहित आगामी चार माह तक कर्मचारियों का वेतन भुगतान मौजूदा व्यवस्था के तहत किए जाने पर सहमति बनी।
जिसके बाद एसएफएबी के सदस्य सचिव प्रो. बी.एल. वर्मा ने 1 अगस्त से 31 दिसम्बर 2024 तक आवश्यकतानुसार कर्मचारियों के भुगतान के आदेश जारी कर दिए। बैठक में वर्मा सहित रजिस्ट्रार श्वेता फगेड़िया, वित्त नियंत्रक सीमा यादव, प्रोक्टर प्रो. पी.एल. यादव, उपनियंत्रक मुकेश बार्बर और लॉ कॉलेज के पूर्व डीन आनंद पालीवाल आदि मौजूद रहे। एसएफएबी के तहत नियुक्त कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर मंगलवार को बोर्ड की बैठक हुई। राज्य सरकार के निर्देशों सहित पहलुओं पर विचार किया। कुलपति ने आगामी चार माह तक बोर्ड की ओर से कर्मचारियों के वेतन भुगतान के निर्देश दिए। इस बीच कर्मचारियों की संविदा नियमों के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। भुगतान के आदेश जारी कर दिए हैं। विवि प्रशासन ने अगस्त सहित आगामी 4 माह तक के लिए वेतन भुगतान के आदेश जारी किए हैं। हमारी यही मांग थी कि वेतन के लिए हर माह धरना प्रदर्शन नहीं करना पड़े। राज्य सरकार के संविदा नियमों के अनुसार आगामी नियुक्ति प्रक्रिया पर भी सहमति बनी है। दोनों मांगों पर सहमति आदेश जारी होने पर हड़ताल समाप्त कर दी है। बुधवार से सभी काम पर लौटेंगे।