Aapka Rajasthan

Udaipur 6 ग्राम पंचायतों के 30 से अधिक गांवों की आबादी 20 हजार से अधिक

 
Udaipur 6 ग्राम पंचायतों के 30 से अधिक गांवों की आबादी 20 हजार से अधिक
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर एक तरफ पुलिस प्रत्येक गांव में एक-एक बीट कांस्टेबल की व्यवस्था कर पुलिस जन सहभागिता, बेहतर तालमेल, अपराधों पर नियंत्रण व घटना-दुर्घटना पर तुरंत पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के दावे और नवाचार करती है। लेकिन इसके उलट अगर कुराबड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बंबोरा पुलिस चौकी में केवल एक ही कार्मिक कार्यरत है। यह पुलिस चौकी पिछले 5 माह से केवल एक एएसआई के भरोसे चल रही है। ऐसे में क्षेत्र में जब कोई अपराध, घटना, दुर्घटना होती है तब एक ही कार्मिक का सभी जगह पहुंच पाना संभव नहीं है। वहीं सभी जगह गश्त का होना भी नामुमकिन है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय कार्य या फील्ड में जाने के दौरान पुलिस चौकी बंद रहती है। अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी पुलिस चौकी तो पहुंचते हैं, लेकिन ताले देख फिर निराश लौट जाते है। वहीं कई उन्हें फोन कर सूचना देकर थाने पहुंचते है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पर्याप्त स्टाफ लगाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ घटना, दुर्घटना पर भी समय पर कार्रवाई व शांति व्यवस्था बनी रहेगी।

बंबोरा पुलिस चौकी का क्षेत्र

कुराबड़ पुलिस थाने से 12 किलोमीटर दूर बंबोरा कस्बे में पुलिस चौकी स्थापित है। इसके अंतर्गत बंबोरा, सोमाखेड़ा, फीला, सुलावास ,बोरी और गुडली ग्राम पंचायत के करीब 30 से अधिक राजस्व गांव और कई फले आते हैं। जिनकी आबादी करीब 20 हजार से अधिक है। बंबोरा के निकट से कीर की चौकी से सलूम्बर स्टेट हाइवे तथा देबारी कुराबड़-बंबोरा मेगा हाइवे गुजरता है। जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। वहीं बंबोरा मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। क्षेत्र से अवैध बजरी खनन और रोकथाम का जिम्मा और सहयोग के लिए निकटतम बंबोरा पुलिस चौकी है। इसके अलावा प्रतिदिन होने वाले छोटे-मोटे अपराध, घटना, दुर्घटना, विवाद, कोर्ट प्रकरण आदि कार्यों का समायोजन एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। वहीं रात्रि गश्त में भी परेशानी होती है। पुलिस चौकी से थाने और कोर्ट में डाक और रोजमर्रा के कार्य के लिए आना-जाना पड़ता है। ऐसे में एक ही एएसआई के भरोसे सभी कार्य है।

एक नजर में बंबोरा पुलिस चौकी

बंबोरा पुलिस चौकी के लिए एक एएसआई, एक हेड कांस्टेबल तथा चार कांस्टेबल के पद स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में पिछले 5 माह से केवल एक ही एएसआई उदय सिंह कार्यरत है। पूर्व में कार्यरत स्टाफ का सलूम्बर नवीन जिला बनने के दौरान स्थानांतरण हुआ, तो कुछ का अन्यत्र स्थानांतरण होने के बाद से नए कार्मिक की नियुक्ति नहीं हुई।