Udaipur खाना खाने जा रहे दोस्तों पर बदमाशों का हमला, तीन गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने साइड देने की बात पर कार सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।कार सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने साइड देने की बात को लेकर मारपीट की थी। मामला उदयपुर के गोवर्धन विलास थाने का है। थाना प्रभारी अर्जुनलाल ने बताया कि शिकारवाड़ी निवासी प्रिंस पुत्र राजेश माहुर ने 4 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 3 जून की रात 12:45 बजे वह दोस्त सिद्धार्थ पिल्लई के साथ कार से बलीचा खाना खाने जा रहे थे। रास्ते में एक कार में आए 3-4 युवकों ने साइड देने पर उनके साथ गाली-गलौज की। फिर बलीचा चौराहे पर उन्हें रोककर दोबारा गाली-गलौज की। वह कार से बाहर निकले तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
आरोपियों ने उनकी सोने की चेन और 5 हजार रुपए लूट लिए। मोबाइल भी तोड़ दिए। कार में तोड़फोड़ करते हुए अंदर बैठे दोस्त को भी पीटा। सभी आरोपी नशे में थे। इसी दौरान पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गए। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए नाथद्वारा, रासजमंद निवासी मोइन उर्फ लाला पुत्र रशीद खान पठान, राजनगर, राजसमंद निवासी मोहम्मद इकलास उर्फ माहिर पुत्र मोहम्मद फारुक और शिव पुत्र नानालाल खटीक को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से वारदात में उपयोग में कार भी बरामद की है।