Udaipur मेनार मेले में दुकानें सजकर हुई तैयार, पहुंच रहे पशुपालक
डोम हाई मास्ट लाइट और सड़क की मांग : मेला कार्यक्रम में ग्रामीणों व भाजपा मेनार मंडल उपाध्यक्ष शंकर लाल मेरावत ने प्रमुख विकास कार्यों की मांग रखी। जिसमें बताया कि मेला प्रांगण में चारदीवारी, हाई मास्ट लाइट और डोम का निर्माण हो। वहीं, पीपली बस स्टैंड से बीएसएनएल रोड वाना, भैरूनाथ मंदिर से खेड़ली केदारेश्वर मंदिर रोड, शिव प्रतिमा से भागलिया बावजी वाले रास्ते हाइवे तक सड़क पर डामरीकरण किया जाएं।
750 से अधिक प्लॉट का आवंटन : ग्राम विकास अधिकारी प्रभु लाल यादव ने बताया कि मेले में 750 से अधिक प्लॉटों का आवंटन हो चुका है। जिसमें खान-पान की दुकानें, रेस्टोरेंट्स, मनिहारी सहित ऊनी कपड़ों की सैकड़ों दुकानें लगी है। वहीं, मौत का कुआं, चकरी, डोलर सहित सर्कस, करतब, कई मनोरंजन के साधन लगाए गए है। ग्राम पंचायत की आरे से बिजली, पानी, पार्किंग आदि व्यवस्था की गई है। सरपंच प्रमोद कुमार ने व्यापारियों से मेले में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
चामुंडा माता मेला का आगाज
घासा ग्राम पंचायत घासा के तहसील मुख्यालय के सामने 32वां चामुंडा माता पशु मेले का गुरुवार को आगाज हुआ। जिसमें सर्वप्रथम थाली, मांदल की थाप पर मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी, विधानसभा प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल एवं अतिथियों ने फीता काटकर व गाय की पूजा कर मेले का शुभारंभ किया। अध्यक्षता सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने की। अति विशिष्ट अतिथि देहात जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह आसोलिया, पूर्व देहात जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेशलाल कुम्हार, देहात जिला मंत्री मोहब्बतसिंह राव, विधानसभा संयोजक रोशन सुथार, एसटी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भैरूलाल गमेती थे। सभी अतिथियों का पगड़ी एवं उपरणा ओढाकर उपसरपंच प्रकाश डांगी, वार्डपंच पप्पु डांगी, मोहन, योगेश, कन्ना गमेती, रोहित दास, रमेश डांगी ने स्वागत किया। ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश लाल कुम्हार ने गांव के विकास के लिए पुरावतों का खेडा से वीडियो का रहट तक सड़क निर्माण की मांग की। साथ ही सीएचसी में स्टाफ बढ़ाने एवं भवन निर्माण करवाने के लिए एवं राष्ट्रीयकृत बैंक सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग की। जिस पर सांसद जोशी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। संचालन संजय कुमार दर्जी एवं प्रकाश चंद्र ने किया। मेले को लेकर पंचायत की ओर से बिजली, पानी, सुरक्षा व्यवस्था व चिकित्सा व्यवस्था की गई है। वहीं, तैयारियों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी पुरुषोत्तम, एलडीसी जमनालाल जाट, रोजगार सहायक चेतन वैरागी, सहायक कर्मचारी तुलसीदास सहित पंचायत प्रशासन व्यवस्था में जुटा हुआ है।