Udaipur चौधरी मेवाड़ा कलाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 फरवरी को जिले में
Nov 17, 2023, 12:30 IST
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर चौधरी मेवाड़ा कलाल समाज संस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी एवं इकाई प्रमुखों की सामूहिक बैठक बुधवार को पिपली चौक समाज भवन में आयोजित की गई। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने की। इसमें समाज के संरक्षक श्यामसुंदर चौधरी, महामंत्री एडवोकेट बंशीलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रताप चौधरी, संगठन मंत्री विकास चौधरी, इकाई प्रमुख उदयपुर रामचंद्र चौधरी, वल्लभनगर भंवरलाल चौधरी, लसाड़िया रमेश चौधरी, बड़ीसादड़ी भेरूलाल चौधरी, डूंगला रतनलाल चौधरी, भीण्डर कानोड़ रमेश चंद्र चौधरी, कुराबड-बंबोरा दिनेश चौधरी, मावली सुंदरलाल चौधरी उपस्थित थे।
बैठक में समाज का आगामी सामूहिक विवाह 17 फरवरी 2024 को उदयपुर में आयोजित करने का निर्णय किया गया। कोई भी समाजजन सामूहिक विवाह की दिनांक से एक महीने पूर्व और एक महीने बाद तक अलग से विवाह नहीं कर सकेगा। विशेष परिस्थितियों में कोई व्यक्ति समाज से अनुमति लेकर विवाह करता है तो उसे 21000 रुपया सहयोग राशि समाज में जमा करवानी होगी। जो व्यक्ति समाज की स्वीकृति के बिना अलग से विवाह करेगा उसे 51000 हज़ार रुपए समाज कोष में सहयोग राशि के रूप से जमा करानी होगी। उक्त निर्णय की पालना नहीं करने पर उसे समाज सेवा संस्थान की गतिविधियों से वंचित किया जाएगा।