Aapka Rajasthan

Udaipur मालवीय लोहार समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता हुई समाप्त

 
Udaipur मालवीय लोहार समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता हुई समाप्त 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, मालवीय लोहार समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन खेलगांव में हुआ। प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के आधार पर राइजिंग स्टार की टीम चैंपियन बनी। मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चौखला उदयपुर संभाग की ओर से मालवीय लोहार प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर प्रारंभिक सत्र में मुख्य अतिथि फूलसिंह मीणा ने समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति प्रो. (कर्नल) शिवसिंह सारंगदेवोत थे। मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गीतेश श्री मालवीय थे। अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशनलाल लोहार ने की। समापन समारोह में विजेता टीम राइजिंग स्टार्स को 51 हजार व उप विजेता आर्शीर्वाद र्स्पटन को 35 हजार का पुरस्कार दिया गया। प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट बल्लेबाज योगेश, बेस्ट बॉलर अभिषेक एवं बेस्ट कीपर राकेश घोषित किए गए।