Udaipur 'मां' योजना ऐप अपडेट, स्वास्थ्य बीमा में 2047 बीमारियां शामिल

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ‘मा’ योजना ऐप नए स्वास्थ्य बीमा के साथ ही अपडेट हो गया है।नए बीमा में वर्ष 2025-2027 तक यानि दो साल के लिए 2047 चिकित्सा पैकेज शामिल किए गए हैं। नए पैकेज में गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों पर खर्च होने वाले लाखों की राशि भी सरकार वहन करेगी। इन पैकेज में पूर्व की तरह पांच लाख का कवर इंश्योरेस मोड पर होगा। बाकी 20 लाख का कवर सरकार स्तर पर किया जाएगा। इस ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद एक क्लिक करते ही कोई भी व्यक्ति बीमारी के पैकेज के बारे में आसानी से जान सकेगा।आरएनटी में दो साल से चल रहे ऐप में कैंसर केयर, न्यूरो, गेस्टो, कॉर्डियालॉजी, बर्न सहित 2047 बीमारियों का पैकेज अपडेट किया है। आमजन एक क्लिक करते ही उस पैकेज के बारे में जानकारी लेकर आयुष्मान से अधिकृत किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे।
ये लोग होंगे बीमा में कवर
आरएनटी मेेडिकल कॉलेज में 5 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का ऐप लागू किया गया था। इसमें लोग आसानी से बीमारी के पैकेज से संबंधी जानकारी ले रहे थे। अब इस ऐप को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ‘मा’ के नाम से अपडेट किया है। ‘मा’ योजना का अपडेट दो साल के लिए 30 जनवरी को शुरू किया गया। जिसमें न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा स्वास्थ्य बीमा कवरेज की सुविधा दी है। योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार, ईडब्ल्यूएस परिवार, 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं निर्धारित प्रीमियम राशि का भुगतान कर योजना में पंजीकरण करवाने वाले प्रदेश के अन्य परिवारों को कैशलेस उपचार का लाभ ले सकेंगे।
चिकित्सकों को रोगियों के सही उपचार के विकल्प में हो रही आसानी
आरएनटी मेेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजली माथुर के निर्देशन में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ‘मा’ योजना के तहत एक क्यूआर कोड. आधारित वेब बेस्ड ऐप विकसित किया था, जिसे नए पैकेज कोड के अनुसार अपडेट किया गया है। क्यूआर कोड प्रणाली के माध्यम से रोगी, डॉक्टर और अधिकारी अपने स्मार्ट फोन का उपयोग करके आसानी से उपचार पैकेजों का विवरण, उपचार लागत, रोगों का कवरेज और अन्य संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इससे कागजी कामों की आवश्यकता समाप्त हो गई है, निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज हुई है। इस पहल से डॉक्टरों को अब रोगियों को सही उपचार विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन देने में आसानी हो रही है।