Aapka Rajasthan

Udaipur लॉयन सफारी, रेप्टाइल हाउस बनकर तैयार, अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार

 
Udaipur लॉयन सफारी, रेप्टाइल हाउस बनकर तैयार, अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सज्जनगढ़ अभयारण्य एवं जैविक उद्यान में पर्यटकों के लिए नए आकर्षण जल्द शामिल होने की उमीद है। सज्जनगढ़ अभयारण्य में प्रदेश का दूसरा लॉयन सफारी तो जैविक उद्यान में प्रदेश का पहला रेप्टाइल हाउस बनकर तैयार है। लॉयन सफारी में जहां पर्यटक खुले में शेरों को घूमते देख सकेंगे तो वहीं रेप्टाइल हाउस में रेंगने वाले जीवों की दुर्लभ प्रजातियों को निहार सकेंगे। इसी के साथ नए रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन और जिराफ एनक्लोजर का शिलान्यास भी प्रस्तावित है।

उदयपुर के वन्यजीव पर्यटन में जुड़ने वाले सबसे प्रमुख आकर्षण के रूप में 3 करोड़ 45 लाख की लागत से लॉयन सफारी का कार्य पूरा हो चुका है। सज्जनगढ़ अभयारण्य के 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बने सफारी में गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क से लाए गए नर और मादा एशियाटिक लॉयन सम्राट एवं सुनयना के जोड़े को छोड़ा जाएगा। पिछले साल अगस्त माह की शुरुआत में इस जोड़े को जूनागढ़ से उदयपुर लाया गया था। तभी से ये सज्जनगढ़ जैविक उद्यान के कैज में रह रहे हैं। इन्हें लॉयन सफारी में शिट करने के लिए जूनागढ़ से ही एक्सपर्ट टीम आएगी। इन्हें खुले में शिट करने के बाद उनके व्यवहार पर नजर रखी जाएगी। उमीद जताई जा रही है कि भविष्य में एशियाटिक लॉयन की ब्रीडिंग से इनका कुनबा बढ़ेगा। ऐसे में लॉयन सफारी के होल्डिंग एरिया में 10 कैज तैयार किए गए हैं।

इसी साल बनेगा जिराफ एनक्लोजर

लॉयन सफारी एवं रेप्टाइल हाउस के उद्घाटन के साथ ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दो करोड़ की लागत से बनने वाले जिराफ एनक्लोजर का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसका निर्माण यूडीए के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा। सज्जनगढ़ राजस्थान का पहला बायोलॉजिकल पार्क होगा, जहां जिराफ देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि उद्घाटन के छह माह की अवधि में इस कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए मैसूर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा। भविष्य में इनकी ब्रीडिंग से यहां जिराफ की आबादी बढ़ने की उमीद जताई जा रही है। लॉयन सफारी और रेप्टाइल हाउस का कार्य तो लगभग पूरा हो गया है। उद्घाटन समारोह के लिए अतिथियों का समय लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लॉयन के जोड़े को शिट करने के लिए गुजरात से एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई जाएगी।