Udaipur झीलें लबालब भरी, सूखने पर अलसीगढ़-आकोदरा से पानी लेते
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शहर में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई। शाम तक बारिश का आंकड़ा ढाई इंच तक पहुंच गया। इस पानी ने मंगलवार को एक दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के पानी के साथ मिलकर कैचमेंट क्षेत्र के बांधों-झीलों में पानी की आवक को और तेज कर दिया। यही कारण रहा कि बुधवार को 32 फीट क्षमता वाली बड़ी झील ओवरफ्लो हो गई।मादड़ी में एक ही दिन में 10.7 फीट पानी आया और 34 फीट का यह बांध सीधे 4 इंच के ओवरफ्लो पर पहुंच गया। 60 फीट के आकोदड़ा बांध में 24 घंटे में 13.2 फीट पानी बढ़ा। अब स्तर 41 फीट हो गया। आवक ऐसी ही रही तो यह शुक्रवार तक लबालब हो सकता है। अलसीगढ़ बांध में 34 फीट की क्षमता के मुकाबले 31.6 इंच पानी है और यह महज ढाई फीट खाली है। फतहसागर में मदार नहर के बाद अब बड़ी का पानी भी आ रहा है। इसका स्तर 13 फीट के मुकाबले 11.5 फीट है। आवक तेज होने के कारण इसे लबालब नहीं किया जा रहा। ऐसे में प्रशासन जब चाहेगा, यह झील भी लगभग लबालब हो जाएगी।
मंगलवार की बारिश पहले ही पिछोला-स्वरूपसागर-बड़ा व छोटा मदार, उदयसागर जैसे झील-तालाब को भर चुकी है। कुल मिलाकर, शहर को पर्यटन को बढ़ाने वाली और प्यास भी बुझाने वाली झीलें लबालब हैं। इनके रीतने पर स्टोरेज का काम करने वाला मादड़ी बांध लबालब हो चुका है, जबकि अलसीगढ़, आकोदड़ा लबालब होने की ओर है। ऐसे में हमारी झीलों को अगले साल के लिए भी पानी मिलना लगभग तय माना जा सकता है। फिलहाल सीसारमा नदी में 8 फीट बहाव बना हुआ है। इससे पिछोला में पानी आ रहा है।
ऋषभदेव में 8 इंच पानी गिरने से ये हालात
तेज बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे-48 पर परसाद से ऋषभदेव के बीच आधा किमी तक 4 से 5 फीट तक पानी भर गया। इससे निकलने के प्रयास में 4-5 ट्रक फंस गए। अलसुबह 4 बजे जाम लग गया और दोपहर करीब 3 बजे तक रहा। 15 किमी में वाहनों की कतार लग गई। करीब 40 हजार वाहन प्रभावित हुए। ऋषभदेव में 8 इंच पानी गिरने से ये हालात बने। गलती हाईवे निर्माण के दौरान पानी का निकास ही बंद किया जाना भी रहा।
ढाई इंच बारिश, दिन-रात में 4 डिग्री का अंतर, बड़ी और मादड़ी लबालब
बुधवार सुबह शुरू हुई तेज बारिश 9 बजे तक तक रुक-रुक कर जारी रही। बादलों की गरजन और चमक भी बनी रही। जल संसाधन विभाग के अनुसार शहर में शाम 5 बजे तक बीते 24 घंटे में 65 मिमी (ढाई इंच), सूरजपोल स्थित मौसम विभाग के वेदर स्टेशन पर 51 मिमी (2.04 इंच) बारिश दर्ज हुई। जिले के ऋषभदेव में सबसे ज्यादा 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। दो दिन से लगातार बारिश के कारण शहर में अधिकतम तापमान 4.4 डिग्री गिरकर 26 डिग्री रह गया। यह अपने औसत स्तर 32.1 के मुकाबले 6.1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान भी 0.8 डिग्री बढ़कर 21.2 डिग्री हो गया। यह औसत स्तर 22 डिग्री से 0.8 डिग्री ही कम रहा। दिन-रात के पारे में महज 4.4 डिग्री का अंतर रह गया। डबोक में दिन का पारा 28.1 और रात 23.9 डिग्री दर्ज हुआ।
आगे : खाड़ी में नया सिस्टम, तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को एक और नया लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इसके असर से उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है। जिले में 7 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
डूंगरपुर के लिए बसें नहीं चल पाईं, दूध की आवक प्रभावित
बारिश के कारण उदयपुर में दूध-सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई। उदयपुर से रोज डूंगरपुर जाने वाली 40 और अहमदाबाद रूट की 7 बसों का संचालन नहीं हुआ। डूंगरपुर के हर घंटे में दाे से 3 बसें जाती हैं, लेकिन इनके चक्के थमे रहे। उदयपुर में भारी बारिश से रोडवेज की बसों में यात्रीभार घटकर 85 प्रतिशत रह गया है। उदयपुर दुग्ध उत्पादक संघ में दूध की दैनिक सप्लाई 5 हजार लीटर तक घटी है। दो दिन पहले तक राेज 70 हजार लीटर की बिक्री थी। अभी 65 हजार लीटर का उठाव है। ट्रांसपाेर्ट एसाेसिएशन के सलाहकार नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उदयपुर से अहमदाबाद और सूरत तक राेज 300 भार वाहन चलते हैं। हाईवे-48 पर जाम के कारण सोप स्टोन पाउडर, खाद, मार्बल आदि ले जाने वाली ये सभी गाड़ियां रास्ते में रुकी रहीं।
अफसर बोले- काम नहीं बहा, विपक्ष बोला- बहती नदी में कैसे देख लिया
कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं स्मार्ट सिटी की टीम ने बुधवार को आयड़ नदी में कामों काे देखा। इंजीनियरों ने खराब गुणवत्ता के आरोप खारिज किए। विपक्ष बोला- बहती नदी के पेटे में कैसे देख लिया। शहर की आयड़ नदी में सौंदर्यीकरण के लिए 50 करोड़ के काम कराए गए हैं।