Udaipur लेकसिटी में आज से ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जान लें नया रूट
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, धनतेरस के साथ आज से दीपोत्सव शुरू हो गया है। झीलों की नगरी उदयपुर में दीपोत्सव को लेकर सजावट से रोशनी के साथ ही बाजारों में रौनक है। सुबह से रात तक बाजारों में खरीदारी का मेला लगा है।आज धनतेरस से उदयपुर शहर में पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। अब आप दीपोत्सव के दौरान घर से शहर में निकले तो इस त्यौहार के लिए लागू नई ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार ही आए-जाए। इसमें नो व्हीकल जोन से लेकर पार्किंग व्यवस्था सब कुछ तय किया गया है।उदयपुर के बाजारों में धनतेरस के साथ रूप चौदस, दीपावली, लाभ पंचमी को देखते हुए लोगों और टूरिस्ट की भीड़ बढ़ेगी। उदयपुर की यातायात पुलिस ने 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक के 8 दिन के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है। अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने कहा कि आमजन व्यवस्था में सहयेाग करें और निर्धारित स्थलों पर अपने वाहनों की पार्किंग करें।
29 से 1 नवंबर : 4 दिन लक्ष्मी मंदिर मार्ग पर वाहन बंद रहेंगे
29 अक्टूबर को तड़के 4 बजे से 1 नवंबर देर रात तक भटि्टयानी चौहट्टा में लक्ष्मीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। रंग निवास से जगदीश चौक वाले मार्ग पर सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
31 अक्टूबर : चारदीवारी के साथ देहलीगेट पर एंट्री नहीं
हाथीपोल, घंटाघर, बड़ा बाजार और चांदपोल गेट से जगदीश चौक तक, घंटाघर, मुखर्जी चौक, मार्शल चौराहा, पुराना कंट्रोल रूम से श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क तक, अमृत नमकीन, बापू बाजार, पुराना कंट्रोल रूम से देहलीगेट तक, आरएमवी स्कूल से अस्थल मंदिर व पुराना कंट्रोल रूम तक शाम 4 बजे से देर रात तक सभी वाहन बंद रहेंगे। शाम 5:30 बजे से सूरजपोल चौराहे से कोर्ट चौराहा वाया टाउन हॉल तक भी वाहन नहीं आ जा सकेंगे।
1 से 5 नवंबर : जगदीश चौक, बड़ा बाजार में बंद रहेगा ट्रैफिक
रंग निवास से जगदीश चौक तक चौपहिया वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। चांदपोल से दोपहिया-तिपहिया वाहन जगदीश चौक की तरफ आएंगे। तिपहिया वाहन कहीं भी पार्क नहीं कर सकेंगे। जगदीश चौक से चांदपोल तक तिपहिया और चौपहिया वाहन घंटाघर से हाथीपोल होकर निकलेंगे। बड़ा बाजार से आने वाले तिपहिया-चौपहिया वाहन घंटाघर से जगदीश चौक की तरफ नहीं जाकर हाथीपोल होकर निकलेंगे। कचेरी तेली समाज के नोहरे से ब्रह्मपोल, चांदपोल, जगदीश चौक तक चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग बंद रहेगा।
पर्यटक बसों की पार्किंग यहां होगी
उदयपुर शहर में आने वाले पर्यटकों की बसों की पार्किंग सब्सिटी सेंटर के पास। सहेलियों की बाड़ी वाली बसें सैंट मैरी स्कूल और पुला पुलिया के आगे पार्क होंगी। फतहसागर जाने वाली बसों की पार्किंग महाकाल मंदिर से आगे रानी रोड पर होगी।
बसों के रूट में बदलावपर्यटकों की बसें पारस से रेती स्टैंड, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम, ठोकर चौराहा, प्रतापनगर, पुराना आरटीओ, महिला थाना, मेवाड़ सर्किल, आरके सर्किल, फतेहपुरा, सहेलियों की बाड़ी, चेतक सर्किल, काला किवाड़ से होकर रानी रोड आ-जा सकेंगी।
भारी वाहनों की व्यवस्था
29 से 31 अक्टूबर तक रात 10 से 1 बजे तक अहमदाबाद आने-जाने वाले भारी वाहन पारस तिराहे से रेती स्टैंड, जड़ाव नर्सरी होकर सेवाश्रम जा सकेंगे। नाथद्वारा से आने वाले वाहन सुखेर-प्रतापनगर चौराहे से अहमदाबाद की तरफ जाएंगे।
इस अवधि में पार्किंग व्यवस्था यहां होगीदेहली गेट पार्किंग, अमृत नमकीन, तोरण बावड़ी, आरएमवी स्कूल के बाहर, चांदपोल पार्किंग, हाथीपोल, झरिया मार्ग, हेमराज का अखाड़ा पार्किंग, गुलाब बाग निगम पार्किंग, सूरजपोल तांगा स्टेंड पर वाहन पार्क होंगे।