Aapka Rajasthan

Udaipur जेईई मेन आज से, दो पारियों में होगी परीक्षा

 
Udaipur जेईई मेन आज से, दो पारियों में होगी परीक्षा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की जेईई मेन-2025 की परीक्षा आज से शुरू होगी। उदयपुर में इस परीक्षा में करीब 4200 विद्यार्थी शामिल होंगे।22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को उदयपुर में ये परीक्षा डिजी आईऑन, प्रताप नगर केंद्र में होगी। सभी दिन पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:30 से 8 बजे तक रहेगा।दूसरी पारी दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी, लेकिन रिपोर्टिंग टाइम डेढ़ घंटे पहले दोपहर 2:30 बजे निर्धारित किया गया है। इन 6 दिनों में प्रत्येक पारी में 350 विद्यार्थियों के हिसाब से 4200 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

एक्सपर्ट तरुण मंशानी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने साथ एक फोटो आईडेंटिटी प्रूफ की ओरिजिनल और जेरोक्स कॉपी, जेईई मैन परीक्षा के एडमिट कार्ड की कॉपी, दसवीं मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी, 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एवं ट्रांसपेरेंट वॉटर बॉटल और ट्रांसपेरेंट पेन लेकर जाना है।जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड एवं दसवीं क्लास की मार्कशीट में नाम में परिवर्तन है उनको तो रिपोर्टिंग टाइम पर सही समय पर पहुंचना जरूरी है।