Aapka Rajasthan

Udaipur आज से बदला जायेगा अस्पताल, स्कूल का समय, बैंकों में नहीं होंगे रूटीन काम

 
Udaipur आज से बदला जायेगा अस्पताल, स्कूल का समय, बैंकों में नहीं होंगे रूटीन काम

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर आज 1 अप्रेल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी, वहीं मौसम के बदलाव के साथ हॉस्पिटल और स्कूल आदि का भी समय बदल जाएगा। यह बदलाव हर साल की तरह गर्मी की शुरुआत को लेकर किया जाता है। आमजन के लिए महीने की शुरुआत मायने रखती है, वहीं 1 अप्रेल और भी खास हो जाता है, क्योंकि इस दिन से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है। ऐसे में सरकार की ओर से घोषित किए गए नियम 1 अप्रेल से लागू होते हैं। इधर, सोमवार को वित्तीय वर्ष की शुरुआत को लेकर रविवार को अवकाश के बावजूद बैंक खुले रहे और कामकाज चलता रहा। अब सोमवार को वित्तीय वर्ष का पहला दिन होने से बैंक खुले रहेंगे, लेकिन आमजन का कामकाज नहीं किया जाएगा। इस दिन बैंककर्मी अपने इंटरनल रिकॉर्ड संबंधी काम में व्यस्त रहेंगे। आमजन के काम मंगलवार से पुन: विधिवत रूप से होने लगेंगे।

कोर्ट समय 15 से बदलेगा

राजस्थान हाइकोर्ट जोधपुर के अनुसार 15 अप्रेल से 30 जून तक हाइकोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों में समय बदला रहेगा। हाइकोर्ट का समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे रहेगा। इस बीच 10.30 से 11 बजे तक मध्यान्तर होगा। कार्यालय का समय सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। अधीनस्थ न्यायालयों का समय सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। इस बीच 10 से 10.15 बजे तक मध्यान्तर होगा। इनके कार्यालय का समय सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

अस्पताल इस समय पर जाएं

सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक से परामर्श लेने का समय आज से बदलेगा। एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि बहिरंग विभाग में 1 अप्रेल से ओपीडी में रोगियों को परामर्श दिए जाने का समय बदला जाएगा। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक समय रहेगा। रविवार और अन्य अवकाश के दिन सुबह 9 से 11 बजे तक समय रहेगा। यह व्यवस्था 30 सितम्बर तक जारी रहेगी। इसी तरह से अन्य सरकारी अस्पतालों में भी बदला हुआ समय सोमवार से लागू होगा।