Aapka Rajasthan

Udaipur गणेशोत्सव की धूम कल से, जोरों से चल रही तैयारियां

 
Udaipur गणेशोत्सव की धूम कल से, जोरों से चल रही तैयारियां

उदयपुर  न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  मेवल क्षेत्र के गांवों में जगह-जगह गणेश उत्सव को लेकर इन दिनों नवयुवक मंडल की ओर से तैयारियां की जा रही है। शनिवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना के साथ ही विविध धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए जाएंगे। इसके लिए पंडाल निर्माण, सजावट, रोशनी आदि की तैयारी की गई है। क्षेत्र के करावली पटेल चौक सार्वजनिक गणेश महोत्सव को लेकर तैयारी की गई है। जहां रक्तदान शिविर सहित भजन संध्या का भी आयोजन होगा। वहीं, बंबोरा के निकट सोमाखेड़ा गांव में पहाड़ी पर स्थित गणेश मंदिर पर आयोजकों की ओर से तैयारी जोरों पर चल रही है।

khabarfast

अदवास समीपवर्ती पलोदडा गांव में भादवी बीज के उपलक्ष्य में ग्रामीणों की ओर से संचालित राम रसोड़े के समापन के अवसर पर सुबह भगवान रामदेव की आरती पूजा-अर्चना के बाद ढोल-नगाडों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। बाबा रामदेव के जयकारों के साथ यात्रा गांव के प्रमुख चौराहों से होते हुए सरोवर तट पहुंची। जहां पर प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान संयोजक मुकेश कलाल, बद्रीलाल, भगवतीलाल, देवीलाल, मोहनलाल, रामचंद्र, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।