Aapka Rajasthan

Udaipur गांधी दर्शन अर्धकुंभ 24 को, बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा

 
Udaipur गांधी दर्शन अर्धकुंभ 24 को, बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर जिला प्रशासन ने 24 सितंबर को होने वाले गांधी दर्शन अर्धकुंभ की तैयारियां शुरू कर दी है। यह कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे और युवाओं व आमजन में महात्मा गांधी के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी विनय पाठक की अध्यक्षता व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ संयोजक पंकज शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें पाठक ने एक दिवसीय अर्धकुंभ को यादगार बनाने का आह्वान करते हुए प्रदेशभर से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने सहित तमाम व्यवस्था बहाली के निर्देश दिए। इसमें आयोजन स्थल नगर निगम परिसर में टेंट, भोजन, पानी, मंच सज्जा, एलईडी, मोमेंटो आदि की व्यवस्था को लेकर विभिन्न विभागों को निर्देश दिए।

निगम, यूआईटी, लोक कला मंडल, स्काउट-गाइड, शिक्षा, जिला परिषद, परिवहन, खादी, लेखा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, देवस्थान आदि विभागीय प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आयोजन को सफल बनाएं। बैठक में लोक कला मंडल निदेशक लईक हुसैन, यूआईटी से मनसुख डामोर, निगम डीपीओ छैल सिंह, एक्सईएन शशिबाला सिंह, डीटीओ अनिल कुमार, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दिनेश बंसल, सीओ स्काउट सुरेंद्र पांडे आदि मौजूद थे।

जिला स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता शुरू

उदयपुर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन 67वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय कबड्डी छात्रा वर्ग का आयोजन मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में हुआ। हालांकि, बारिश के कारण प्रतियोगिता खेल मैदान में नहीं हो पाई। इस पर मुकाबले रेजिडेंसी स्कूल के बड़े हॉल में हुए। इससे पहले एक बजे तक आयोजकों ने बारिश के थमने का इंतजार किया। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ने बताया कि उद्घाटन सत्र में अतिथियों के तौर पर जिला स्पोर्ट्स अधिकारी शिक्षा विभाग लक्ष्मण सालवी, एडीईओ मुरलीधर चौबीसा, पर्यवेक्षक किरण कोटिया, अनुष्का एकेडमी के निदेशक राजीव सुराणा, महिला खेल अधिकारी दीपा झाला, गोवर्धन सिंह झाला आदि मौजूद रहे।