Udaipur वन विभाग ने माना ये जंगल ‘आदमखोर’ पैंथर के लिए नया
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर वन विभाग की गोगुंदा रेंज में सोमवार को फिर ‘आदमखोर’ पैंथर ने मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी पर हमला कर मार डाला। पैंथर शरीर के ऊपरी हिस्से को खा गया। हाथ शरीर से गायब मिला। सूचना पर जिला कलक्टर समेत वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। बड़गांव के मदार पंचायत के राठौड़ों का गुढ़ा गांव में हनुमान मंदिर के बाहर पुजारी विष्णु गिरी (65) सो रहा था। सोमवार सुबह मंदिर के पास टंकी से पानी भरने लोग आए तो उन्हें खून बिखरा हुआ नजर आया। रास्ते में भी कुछ जगह खून के निशान दिखाई दिए। पुजारी नजर नहीं आने पर लोगों को अनहोनी का शक हुआ और तलाश शुरू की। लोग जंगल की ओर गए तो मंदिर से 150 मीटर दूर पुजारी का शव मिला। शरीर से एक हाथ गायब था और गर्दन, छाती का हिस्सा खाया हुआ था।
सूचना पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, गोगुंदा उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, बडगांव उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई सहित वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। हालांकि यह सवाल अब भी बरकरार है कि एक ही पैंथर जगह बदल रहा है या एक से ज्यादा पैंथर ‘आदमखोर’ हो गए हैं। हालांकि ताजा घटना के बाद डीएफओ अजय चितौड़ा ने संभावना जताई कि पैंथर इस क्षेत्र का नहीं होकर आसानी से शिकार के लिए मनुष्यों पर हमला कर रहा है और शिकार के बाद हलचल होने पर स्थान बदल देता है।पैंथर आदमखोर हो चुका है। वह लगातार अपना स्थान बदलकर हमला कर रहा है। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की कोशिश में लगी है। ग्रामीण भी सावधानी बरतें। सवेरे- शाम घरों से बाहर नहीं निकले।
11 पिंजरे, 11 टीमें, 15 ट्रैप कैमरे व ड्रोन से निगरानी
राठौड़ों का गुढ़ा में पुजारी के शिकार के बाद विभाग का अमला हाई अलर्ट मोड पर आ गया। रणथभौर, जोधपुर, उदयपुर व राजसमंद की ट्रेंक्यूलाइज एक्सपर्ट सहित 11 टीमें लगाई गई है। घटना स्थल के आसपास 11 पिंजरे के साथ 11 टीमें 15 ट्रैप कैमरे ड्रोन के साथ अन्य टीमें तैनात की है। राजसमंद, कुंभलगढ़, जावर माइंस से भी टीम पहुंच चुकी है। पुलिस एवं प्रशासन की ओर से भी गांवों में लोगों से समझाइश की जा रही है। दूसरी ओर मुय वन्यजीव प्रतिपालक पीके उपाध्याय एवं अतिरिक्त मुय वन्यजीव प्रतिपालक राजेश गुप्ता ने उदयपुर पहुंच अधिकारियों की बैठक ली और सर्च ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए।