Aapka Rajasthan

Udaipur नए साल की पहली सुबह खिली धूप, दिन में ठंड से मिली राहत

 
Udaipur नए साल की पहली सुबह खिली धूप, दिन में ठंड से मिली राहत
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  झीलों की नगरी में पिछले दिनों से तापमान में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच नए साल की पहली सुबह खिली धूप लेकर आई। आसमान साफ और तेज धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली। लोग देर तक धूप का सेवन करते दिखे। सर्दी की छुटिट्यां होने से बच्चों की टोलियां भी धूप में खेलते नजर आई। वहीं, शहर में आए पर्यटकों ने भी सर्दी की धूप में घूमने-फिरने का आनंद लिया। शाम ढलते ही सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया। रात तक फिर से गलन व ठिठुरन बढ़ गई। लोगों ने अलाव व हीटर जलाकर सर्दी से राहत पाने के प्रयास किए।

वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के आसपास के नवानिया, रुंडेडा, किकावास खेरोदा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नए साल पर मौसम ने करवट ली, जिससे सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। नए साल पर दिनभर आसमान में कोहरा छाया रहने से सूरज की किरणें नहीं दिखी। दिनभर बादल छाए रहने एवं सर्द हवा चलने से सर्दी तेज रही। नवानिया और आसपास के क्षेत्र में सुबह-शाम धुंध, कोहरा छाने से सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। रात का न्यूनतम तापमान भी सात डिग्री दर्ज किया। सर्दी तेज होने से किसानों को परेशानी हुई।

रूण्डेड़ा क्षेत्र भर में सुबह से दोपहर तक बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। ग्रामीण ठंड और कोहरे के कारण घरों में ही दुबके नजर आए। दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर दुपहिया और चारपहिया वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। वाहनों को दिन में भी हेड लाइट लगाकर गुजरना पड़ा। कोहरे के चलते ठिठुरन में इजाफा हुआ। जिससे लोगों ने अलाव का सहारा लिया। दोपहर बाद हल्की धूप ने राहत दी, लेकिन कुछ ही समय बाद कोहरा फिर छा गया।

गींगला मेवल क्षे़त्र में नववर्ष की पहली सुबह ठंडभरी रही। घना कोहरा, धुंध से कुछ भी साफ नजर नहीं आया। विजिबलिटी 50 मीटर तक की ही रही। करीब 11 बजे बाद धूप खिली तब जाकर राहत मिली। खेतों में सिंचाई करने वाले किसानों को भी सुबह-सुबह समस्या हुई। इधर, सडक पर चलने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर निकलना पडा तो लोगों ने अलाव का सहारा लिया।

मावली कस्बे सहित क्षेत्रभर में बुधवार को दिनभर सर्दी के चलते ठिठुरन बनी रही। तड़के 5 बजे से सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। जिससे वाहन चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट ऑन कर गुजरना पड़ा। वहीं, कई ने अलाव का सहारा लेकर सर्दी से निजात का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि कोहरे के चलते महज 100 मीटर विजिबिलिटी रही।

खेरोदा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में नए साल के पहले दिन सुबह 12 बजे तक कोहरा छाया रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। दुपहिया एवं चारपहिया वाहन को आने-जाने के लिए अपने वाहनों की हेडलाइट ऑन करनी पड़ी। सुबह से ही ग्रामीण जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। शाम को फिर शीतलहर चलने से ग्रामीण जल्द ही अपने घरों में चले गए। शीतलहर से मार्केट में भी चहल-पहल कम देखी गई।