Aapka Rajasthan

Udaipur किसान ने उगाई 3-4 फीट ऊंची तोरई, बनी चर्चा का विषय

 
Udaipur किसान ने उगाई 3-4 फीट ऊंची तोरई, बनी चर्चा का विषय

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  गोगला के नाल का मुड़ा निवासी किसान हरिराम कसौटिया ने जैविक खेती पद्धति अपनाकर सब्जियों की खेती शुरू की। खेत पर कुछ दिन पहले तोरई की बेल पर तोरई लगना शुरू हुई। जिसमें तोरई की लंबाई लगातार बढ़ती गई और करीब 70-80 दिन में तोरई की लंबाई 3-4 फीट तक हो गई। किसान 3-4 फीट लंबी तोरई बेचने झाड़ोल सब्जी मंडी पहुंचा तो लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय बन गया।

तोरई की इन पांच बेहतरीन किस्मों की करें खेती, दो महीने में शुरू हो जाएगी  कमाई! - Cultivate these five best varieties of ridge gourd start earning in  two months -

प्रसूता के प्रसव के दौरान नवजात की मौत को लेकर कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

प्रतापगढ़. जिला अस्पताल प्रतापगढ़ की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में प्रसव उपरांत नवजात की मृत्यु के मामले में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने त्वरित कार्रवाई की है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषी कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। रिपोर्ट में चिकित्सकीय लापरवाही और अस्पताल के एमसीएच विंग के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति पाई गई। इस लापरवाही के लिए सेवा प्रदाता फर्म को ब्लैकलिस्ट किए जाने के निर्देश पीएमओ को दिए गए हैं।