Aapka Rajasthan

Udaipur फर्जी पुलिसकर्मी का रौब दिखाकर लोगों को धमकाया, केस दर्ज

 
Udaipur फर्जी पुलिसकर्मी का रौब दिखाकर लोगों को धमकाया, केस दर्ज 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के सलूंबर थाने का सफाईकर्मी खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। उसके घर से कॉन्स्टेबल की चोरी हुई बाइक भी मिली थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी तेवर कम नहीं हुए है। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार को खुद की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'आप मेरा क्या बिगाड़ोगे। ' 'मैं खुद आज एसपी साहब के पास पेश हो रहा हूं..।' फिर एक अन्य पोस्ट में खुद को नागौर से सलूंबर पहुंचना बता रहा है। इतना ही नहीं शराब पीते हुए अपनी एक फोटो और वीडियो भी पोस्ट किया है।

उसने बुधवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'आप मेरा क्या बिगाडोगे। मैं खुद आज एसपी साहब के पास पेश हो रहा हूं..'। बता दें, आरोपी भंवरलाल सलूंबर थाने में अस्थाई सफाईकर्मी रह चुका है। यहां रहते हुए उसकी पुलिस से अच्छी जान-पहचान हो गई थी। इधर, सलूंबर थाना पुलिस आरोपी भंवरलाल की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के घर से पुलिस वर्दी-बैज हुए थे बरामद

एक महीने पहले सलूंबर थाने के कॉन्स्टेबल लोकेश की अपाचे बाइक चोरी हुई थी। बाइक दो दिन पहले आरोपी भंवरलाल के घर से बरामद की गई थी। साथ ही पुलिस वर्दी, राजस्थान पुलिस का बैज, विजय स्तम्भ का लोगो लगी टीशर्ट और राजस्थान पुलिस का मोनोग्राम लगी कैप भी जब्त की थी। आरोपी चोरी के बाद से थाने में सफाई का काम करने नहीं आ रहा था। जांच में सामने आया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर रात को घूमता और लोगों पर रोब झाड़ता और धमकाता था। इंस्टाग्राम पर भी राजपुलिस नाम स अकाउंट बना रखा है,​ जिस पर पुलिस वॉकी-टॉकी और बंदूक आदि के साथ फोटो-वीडियो शेयर किए हुए हैं। साथ ही पुलिस थाने के बाहर पुलिस जीप-बाइक के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करता है।