Aapka Rajasthan

Udaipur अपराधियों के निशाने पर कर्मचारी, आये दिन बन रहे लूट के शिकार

 
Udaipur अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी, आये दिन बन रहे लूट के शिकार
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  हाइवे और उनसे जुडे गांवों में लगातार लूट की वारदातों का क्रम जारी है। बिना किसी कानून और पुलिस के डर के अपराधी लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इनमें अधिकांश शिकार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में समूह लोन की किश्त रिकवरी करने वाले कर्मचारी है। जनवरी से अब तक कई वारदातें हो चुकी है, जिसमें से कुछ तो उजागर हुई, लेकिन कई मामलों में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परसाद थाना की बात करें, तो क्षेत्र में जनवरी से अब तक करीब आधा दर्जन लूट की वारदातें सामने आई। जिनमें बदमाशों के निशाने पर फाइनेंस कर्मचारी रहे। पुलिस ने एक मामले में जांच करते हुए तीन बदमाशों को गिरतार कर लूट की कुछ रकम वसूल भी की है।

हाल ही में 6 जून को एक कंपनी का कर्मचारी आगरा उत्तरप्रदेश निवासी कुलदीप कुमार प्रजापत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डेलवास, नलियावाडा, परसाद व खोडी मऊडी में रिकवरी के लिए गया। जहां खोडी मऊडी में माइन्स के समीप समूह लोन की किश्त लेकर लौटते समय दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर उसे धमकाया। बदमाशों ने पीडित से 42 हजार रुपए की नकदी सहित बैग चुरा लिया। घटना के बाद एडिशनल एसपी सहित थानाधिकारी व पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा किया। पुलिस पीडित से बीती देर शाम रिपोर्ट लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई।

आसानी से फाइनेंसकर्मी हो रहे शिकार: बदमाशों के लिए समूह लोन की किश्त रिकवरी करने वाले आसान शिकार है, ये हर गांव में महिला समूह से रिकवरी करते है। वहीं इनके पास दिनभर का हजारों में नकद कलेक्शन होता है। जो कभी-कभी लाख से अधिक भी होता है। दूसरा ये कार्मिक आसपास के नहीं होकर दूर जिले या राज्यों के होते है, जो थोडी सती पर डर जाते है। वहीं आसपास के होने पर अपराधियों के पहचाने जाने का डर भी होता है। फाइनेंस कर्मचारी बाइक पर बिना किसी सुरक्षा के होते है।लूट की घटनाओं का खुलासा भी किया है और लिप्त अपराधियों की तलाश जारी है। फाइनेंस कर्मचारियों व कंपनियों को सूचित कर दिया है, जब भी जिस क्षेत्र में जाएं तो पुलिस को सूचना देकर जाएं। किसी भी घटना या संदिग्ध की तुरंत सूचना पुलिस को देवें।