Aapka Rajasthan

Udaipur पेयजल योजना फेल, पानी के लिए तरसे ग्रामीण

 
Udaipur पेयजल योजना फेल, पानी के लिए तरसे ग्रामीण

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  केन्द्र व राज्य सरकार जहां घर-घर शुद्ध पेयजल देने को लेकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग पानी के लिए तरस रहे है। जयसमंद पेयजल योजना के माध्यम से शारदा उपखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने डाली गई पाइप लाइन से गांवों बनाई गई टंकियों में पिछले कुछ माह से पानी ही नहीं पहुंच रहा। दर्जनों गांव के ग्रामीण प्रतिदिन दूरस्त इलाकों से अपनी जान जोखिम में डालकर नदी- नाले कुओं से पानी लाने का मजबूर है।

इस बारे में ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग को सूचना देने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकियां की कभी सफाई भी नहीं की जा रही है टंकियां में गंदगी की भरमार है। अभी क्षेत्र के सुरखंड का खेड़ा, हिमावतों की भागल, नावडा सहित आसपास के दर्जनों गांव में पिछले दो-तीन महीने से पेयजल नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए जो योजना बनी थी उसका लाभ विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते पेयजल नहीं मिल रहा है बार-बार विद्युत मोटर जलने के कारण पेयजल सप्लाई में समस्या आ रही है हमने कल ही बड़ी मोटर लगा दी है अब पूरे क्षेत्र में समय पर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा