Udaipur डॉ. सौम्या को ऑर्थोपेडिक्स में पीएचडी की डिग्री मिली
Jan 20, 2025, 22:10 IST

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, गीतांजलि यूनिवर्सिटी की ओर से स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक डॉ. सौम्य अग्रवाल को पीएचडी की उपाधि दी।
डॉ. अग्रवाल को उनके ‘एमआरआई क्लासिफिकेशन फॉर फ्लोटिंग नी (घुटना)’ पर शोध के लिए दी गई।
उन्होंने अपना शोध डॉ. हरप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में किया। डॉ. अग्रवाल दक्षिणी राजस्थान में पहले और राजस्थान में दूसरे ऐसे डॉक्टर है, जिन्हें यह उपाधि दी गई। उनका यह शोध गंभीर चोट में मील का पत्थर साबित होगी।