Aapka Rajasthan

Udaipur डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा-मेरे दादाश्री ने लेक पैलेस को होटल में तब्दील कर टूरिज्म की नीव रखी थी

 
Udaipur डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा-मेरे दादाश्री ने लेक पैलेस को होटल में तब्दील कर टूरिज्म की नीव रखी थी 

उदयपुर न्यूज डेस्क, राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरटीडीएम) के तहत प्रचार रोड शो सिटी पैलेस के ऐतिहासिक दरबार हॉल में हुआ। राजस्थान में पर्यटन और आतिथ्य और पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस रोड शो की मेजबानी मेवाड़ शाही परिवार के सदस्य और राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की। डॉ मेवाड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर सराहनीय कदम उठाया है. इससे पर्यटन कारोबारियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मेरे दादाश्री (महाराणा भगवत सिंह) ने वर्ष 1960 में लेक पैलेस को होटल में तब्दील कर उदयपुर में पर्यटन को जन्म दिया। हम महाराणा भगवत सिंह की इस विरासत को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पर्यटन विभाग के अपर निदेशक मोहम्मद सलीम खान, एफएचटीआर अध्यक्ष अपूर्व कुमार, एफएचआरआई अध्यक्ष कुलदीप सिंह, आरएटीओ अध्यक्ष महेंद्र सिंह, पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच आदि मौजूद रहीं.

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित श्रमिक-कुशल लोग हुए, लेकिन हमारी कोशिश थी कि हम किस तरह उस कठिन परिस्थिति में एक परिवार की तरह उनका साथ देते रहें और उन्हें पूरा सहयोग भी दिया। कोरोना के बाद अब टूरिज्म इंडस्ट्री में काफी तेजी आई है.

देशी ही नहीं विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में भारत और विशेषकर राजस्थान का भ्रमण कर रहे हैं। पर्यटन उद्योग में नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति की ओर लौटना होगा।