Aapka Rajasthan

Udaipur जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लिया संकल्प

 
Udaipur जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लिया संकल्प

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मार्गदर्शन में ईज़ी लेक्स पॉलीमर लिमिटेड उदयपुर एवं फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पर्यावरण चेतना मोबाइल वेन को नगर परिषद कार्यालय सलूबर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. ललित नारायण आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध की पालना को लेकर समाज को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण में सहयोग की अपील की गई। जहां नगर परिषद परिसर को स्वच्छ, सुंदर एवं कंपोस्टेबल बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुय अतिथि नगरपालिका के सभापति प्रद्युन कोडिया एवं आयुक्त गणपत लाल खटीक के सान्निध्य में रथ को रवाना किया गया।

इस दौरान कनिष्ठ अभियंता प्रद्युन दशोरा, एमआईएस रजनीश सिंह फुलवारिया, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राकेश प्रजापत ने सलूबर को स्वच्छ, सुंदर, हरित बनाने का संकल्प कराया। कोऑर्डिनेटर डॉ. आमेटा ने बताया कि कंपोस्टेबल बैग्स का निर्माण मकई के स्टार्च से होता है। यह बैग छह माह में खाद में परिवर्तित हो जाते हैं तथा ये प्रकृति मित्र होते है। सलूबर में भी यह बैग उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान प्रेम भोई, सुरेश चौबीसा, संतोष देवी, अनिल छिपा, विनिता गोयल, अक्षय कुमार तेली, अक्षय चौबिसा, यश तेली, कर्ण सिंह पंवार, बाल मुकद शर्मा, महेंद्र सिंह पंवार, संदीप पाटीदार, महेंद्र सिंह चौहान, सुन्दर कुमारी गांचा, भावेश राठौर, दूल्हा मीणा, ललित शर्मा आदि उपस्थित थे।