उदयपुर विकास प्राधिकरण की ई-लॉटरी 18 दिसंबर से स्थगित, अब 25 दिसंबर को होगी
उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की तीन प्रमुख योजनाओं के तहत 1109 आवासीय प्लॉट के लिए आयोजित की जाने वाली ई-लॉटरी अब 18 दिसंबर को नहीं होगी। प्राधिकरण ने इसे स्थगित करते हुए नई तारीख 25 दिसंबर तय की है।
UDA के अधिकारियों ने बताया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया तकनीकी कारणों से कुछ दिन के लिए स्थगित की गई है। ई-लॉटरी का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और सभी पात्र आवेदकों के लिए पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि तीन योजनाओं में आवासीय प्लॉट के लिए आवेदन पहले ही ऑनलाइन बंद हो चुके हैं। अब 25 दिसंबर को लॉटरी निकालने के बाद ही आवेदकों को उनके प्लॉट आवंटन की जानकारी दी जाएगी। प्राधिकरण ने सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही लॉटरी और आवंटन की जानकारी प्राप्त करें।
स्थगित होने के कारण प्राधिकरण ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सभी अपडेट केवल आधिकारिक चैनलों से ही प्राप्त करें। इससे पहले, 18 दिसंबर को लॉटरी निकालने की योजना थी, लेकिन अब तकनीकी कारणों से इसे 25 दिसंबर तक स्थगित करना पड़ा है।
