Aapka Rajasthan

Udaipur स्कूल में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, मचा हड़कंप

 
Udaipur स्कूल में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, मचा हड़कंप 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सलूंबर के सेमारी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल श्यामपुरा में बुधवार सुबह सिलेंडर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ रहे थे। घटना स्कूली बच्चों के लिए पोषाहार बनाते समय हुई। जब अचानक गैस नली में आग पकड़ी और अचानक सिलेंडर भभक गया। धीरे-धीरे आग तेज होने लगी।इस बीच एक स्कूली छात्र दौड़कर पहुंचा और उसने सिलेंडर से रेगुलेटर को अलग कर दिया। टीचर पास ही के पेट्रोल पंप से अग्निशमन किट लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।

क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे

घटना के दौरान स्कूल क्लास में पढ़ रहे बच्चे बाहर गए और दहशत का माहौल हो गया। सूचना पर सेमारी तहसीलदार डूंगरलाल प्रजापत और सेमारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने घटना की जानकारी ली।