Aapka Rajasthan

Udaipur पार्षद से विधायक बने ताराचंद के वार्ड में 30 जून को होगा चुनाव

 
Udaipur पार्षद से विधायक बने ताराचंद के वार्ड में 30 जून को होगा चुनाव

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर नगर निगम के वार्ड 17 के पार्षद ताराचंद जैन के उदयपुर शहर के विधायक बनने के बाद से रिक्त वार्ड में उप चुनाव होने जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के घोषित किए कार्यक्रम के तहत उदयपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 (सामान्य) में उपचुनाव होगा। इसके लिए 14 जून को लोक सूचना जारी की जाएगी, 18 जून को प्रातः 10ः30 से दोपहर 3ः00 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

प्राप्त नामांकन पत्रों की 19 जून को संवीक्षा की जाएगी तथा शुक्रवार 21 जून को दोपहर 3ः बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी। 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा तथा 30 जून को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे से मतगणना होगी। उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है जो कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में लागू रहेगी। निर्वाचन विभाग ने चार महीने पहले भी वार्ड 17 में उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव की तैयारियां सामने होने से उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था और अब नया कार्यक्रम जारी किया गया है।

इसी साल होने है नगर निगम के चुनाव
इधर, नगर निगम के बोर्ड का कार्यकाल भी इसी साल समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में पूरे बोर्ड के चुनाव इसी साल में होने है। इससे पहले नवंबर 2019 में नगर निगम बोर्ड के चुनाव हुए थे।

उदयपुर में ये नेता पार्षद से विधायक बने

फूलसिंह मीणा : उदयपुर ग्रामीण के विधायक है। वे पहले उदयपुर नगर निगम में पार्षद हुआ करते थे।
ताराचंद जैन : उदयपुर नगर निगम में पार्षद थे। साथ में नगर निगम की निर्माण समिति के चेयरमैन भी थे।
त्रिलोक पूर्बिया : उदयपुर में पार्षद रह चुके कांग्रेस नेता त्रिलोक पूर्बिया साल 1998 के चुनाव में उदयपुर शहर सीट से विधायक बने थे।
स्व. किरण माहेश्वरी : उदयपुर नगर निगम जब नगर परिषद हुआ करता था तब वे पार्षद थी और यहां सभापति भी रही। बाद में वे राजसमंद से विधायक बन मंत्री बनी थी।