Udaipur निगम का एक्शन, लापरवाही, बाकीयात और बिना स्वीकृति के बनाए 7 भवन सीज

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर नगर निगम यूडी टैक्स की वसूली, सुरक्षा पर खरे नहीं उतरने वाले प्रतिष्ठान व बिना स्वीकृतियां भवन निर्माण करवाने वालों के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन में सती दिखाते हुए नजर आ रहा है। गुरुवार को निगम की तीन शाखाओं की टीम ने सात जगह पर सीज की कार्रवाई की।यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने पर राजस्व शाखा ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीज किया। इन सपत्तियों की करीब 24 लाख की बाकीयात चल रही थी। नोटिस के बावजूद होटल-रेस्टोरेंट में फायर सेटी के उपकरण नहीं लगाने पर अग्निशमन की टीम ने चार होटल पर ताले लगा दिए। निर्माण शाखा ने बिना अनुमति के हरिदासजी की मगरी में बने दो मंजिला भवन को सीज किया।
अग्रिशमन शाखा- खड़ी कर दी इमारतें, नहीं लगाए फायर सिस्टम, 4 होटल किए सीज
निगम की अग्निशमन शाखा ने सुरक्षा मापदंडों में लापरवाही पाए जाने पर दूसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए चार इमारतों को सीज किया। मुय अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि आयुक्त रामप्रकाश के निर्देश पर फायर ऑफिसर शिवराम मीणा, नवदीप सिंह बग्गा आदि ने पूर्व में शहर की कई प्रमुख इमारतों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ये भवन सुरक्षा के मापदंडों के तहत फायर फाइटिंग सिस्टम के अलावा कई कमियां थी। नोटिस देने के बावजूद भवन मालिकों ने अनसुना किया। आयुक्त के निर्देश पर अग्निशमन दल ने सेक्टर.13, हिरणमगरी स्थित रॉयल आइकॉन होटल, ऑक्सीऑन होटल एवं हरिदासजी की मगरी स्थित होटल अगवानी तथा इमली घाट चांदपोल स्थित उमेद होटल को सीज किया। आयुक्त ने बताया कि शहर में कई होटल एवं रेस्टोरेंट तंग गलियों में हैं, जहां पर आपातकाल स्थिति में फायर ब्रिगेड जाने का रास्ता भी नहीं है। निगम की ओर से बार-बार कहने क बावजूद लगातार अनसुना किया जा रहा है। निगम लगातार सती दिखाएगा।