Aapka Rajasthan

Udaipur कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले, पीएम श्मशान घाट के नाम पर वोट मांगते हैं

 
Udaipur कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले, पीएम श्मशान घाट के नाम पर वोट मांगते हैं
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा सोमवार को उदयपुर दौरे पर रहे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा सोमवार को उदयपुर दौरे पर रहे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हाल ही में यहां भी झूठ बोलकर गए थे कि आलू से सोना निकलता है. ये उनका अपना बयान था, जिसे उन्होंने फिर कांग्रेस पर चिपका दिया.

उन्होंने कहा, देश के पीएम 80 और 20, श्मशान, कब्रिस्तान, रामजादा के नाम पर वोट मांगते हैं. हमें भी दुख होता है. जो लोग यूपी में पुलिस सिपाहियों को नहीं बचा पा रहे, वे यहां आकर ज्ञान दे रहे हैं। असम में घुसपैठ नहीं रुक रही, उनके मंत्री का बेटा कनाडा जाकर गांजे की खेती कर रहा है और हम जवाब देते फिर रहे हैं. अब तो आरएसएस भी कहने लगा है कि अब मोदी जी के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता. मोदी जी सीएम या मेयर नहीं बनेंगे. मोदी जी बताएं जनता को 35 रुपए का डॉलर और 35 रुपए का पेट्रोल कब मिलेगा?

वल्लभ को बाहरी बताने के सवाल पर उन्होंने कहा- प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ चुके हैं. राजस्थान में कांग्रेस द्वारा जनता को 7 गारंटी देने के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि अगर वादा पूरा नहीं हुआ तो जनता अपना फैसला सुनाएगी. अगर गारंटी पूरी नहीं हुई तो सत्ता जनता के हाथ में चली जायेगी. इसलिए हम वादा पूरा करते हैं और निभाएंगे.' उदयपुर शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी गौरव वल्लभ के विरोध के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, टिकट देना पार्टी का फैसला है और अब टिकट भी जा चुका है. अब तो हमारे प्रत्याशी जीत की ओर भी बढ़ गये हैं. अब हम इस बारे में 3 दिसंबर के बाद ही बात करेंगे.