Aapka Rajasthan

Udaipur कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- मोदी बताएं 35 रुपए का पेट्रोल कब मिलेगा

 
Udaipur कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- मोदी बताएं 35 रुपए का पेट्रोल कब मिलेगा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा सोमवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हाल ही यहां भी झूठ बोलकर चला गया कि आलू से सोना निकलता है। ये उनका खुद का बयान था, जिसे वे फिर से कांग्रेस पर चेपकर चले गए। वे बोले, देश का पीएम 80 और 20, श्मशान, कब्रिस्तान, रामजादा के नाम पर वोट मांगता है। हमें भी दुख होता है। जो लोग अपने यहां यूपी में पुलिस के सिपाहियों को नहीं बचा पा रहे, वो यहां आकर ज्ञान दे रहे हैं। असम में घुसपैठ नहीं रुकती है, उनके मंत्री के बेटे कनाडा में जाकर गांजे की खेती करते फिर रहे हैं और उत्तर हम देते घूम रहे हैं। अब तो आरएसएस भी कहने लगी है कि अब मोदी जी के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। मोदी जी कोई सीएम या फिर मेयर थोड़े बनेंगे। मोदी जी तो ये बताएं कि 35 रुपए का डॉलर और 35 रुपए का पेट्रोल जनता को कब मिलेगा।

वल्लभ को बाहरी बताने वाले सवाल पर बोले - जीत की तरफ बढ़ चुके हैं प्रत्याशी

राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने राजस्थान में कांग्रेस द्वारा जनता को 7 गारंटी देने के सवाल पर कहा कि जो वादा पूरा नहीं करेंगे तो जनता अपना फैसला सुनाएगी। अगर गारंटी पूरी नहीं करेंगे तो जनता के हाथ में सत्ता जाएगी। इसलिए हम वाद पूरा करते हैं और करेंगे। उदयपुर शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी गौरव वल्लभ को बताकर हो रहे विरोध के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले, टिकट देना पार्टी का निर्णय है और अब तो टिकट भी चला गया। अब तो हमारे प्रत्याशी जीत की तरफ बढ़ भी गए हैं। अब इस बारे में 3 दिसम्बर के बाद ही बात करेंगे।