Udaipur जनसुनवाई में कलक्टर ने परिवादों के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश, जानी समस्याएं

महाविद्यालय का उद्घाटन करने की रखी मांग : जनसुनवाई में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मावली के छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण करते हुए महाविद्यालय का जल्द उद्घाटन करने की मांग की गई। कलक्टर ने कहा कि बाउंड्रीवॉल का काम व उद्घाटन जल्द होगा।
उपखण्ड मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी हुकम कंवर की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के त्वरित व प्राथमिक स्तर पर निस्तारण को लेकर गुरुवार को जनसुनवाई हुई। इस दौरान प्राप्त कुल 13 परिवादों में से 5 परिवादों का सम्बंधित विभागों द्वारा हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। एसडीएम हुकम कंवर ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक जनसुनवाई में कुल 344 परिवाद आए हैं। जिसमें से 200 परिवादों का निस्तारण कर दिया गया है। एसडीएम हुकम कंवर ने बताया की जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित सीडीपीओ भींडर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी विरेन्द्र कुमार व्यास, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल, सहायक अभियंता गिरिराज प्रसाद, जल संसाधन विभाग के जगदीश डांगी के साथ पीएचईडी, सहकारिता, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभागों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।