Aapka Rajasthan

Udaipur विवादों में घिरे CMHO हटाए गए, डॉ. आदित्य हो सकते हैं नए CMHO

 
Udaipur विवादों में घिरे CMHO हटाए गए, डॉ. आदित्य हो सकते हैं नए CMHO

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर लगातार विवादों में रहे उदयपुर सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामणिया को उनके खिलाफ मिली शिकायतों के बाद हटा दिया गया है। चिकित्सा ​एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने आदेश जारी कर उनका तबादला प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में बतौर उप नियंत्रक के पद पर किया है। आदेश में लिखा है कि सीएमएचओ डॉ बामनिया के खिलाफ विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों की जांच विचाराधीन है। डॉ बामनिया के सीएमएचओ पद पर रहते हुए उक्त जांचें प्रभावित होने की संभावना है ऐसे में उनका ट्रांसफर किया है। अब इस पद पर नए सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य बनाए जा सकते हैं जो वर्तमान में आरसीएचओ हैं।

BDO, आरसीएचओ, मेडिकल ऑफिसर से हुआ था विवाद
उदयपुर सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामणिया लगातार विवादों में रहे है। सीएमएचओ का पहला विवाद फरवरी 2024 में फलासिया बीडीओ अशोक डिंडोर से हुआ था। जब वीडीओ ने सीएमएचओ के बेटे को अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित बता दिया था। इसके बाद सीएमएचओ ने कलेक्टर को इसकी शिकायत कर दी। जिसमें बताया कि ये इलाका वीडीओ के क्षेत्राधिकार में नहीं आता। फिर सीएमएचओ ने सोशल मीडिया पर बीडीओ को शराब बता दिया था।

दूसरा विवाद मेडिकल ऑफिसर से: 4 मार्च 2024 को उनका विवाद मेडिकल ऑफिसर डॉ मुकेश अटल से हुआ था। जहां दोनों ही मरीज के सामने झगड़ने लगे थे और एक—दूसरे ने थप्पड़ मारने की धमकी तक दी थी। यहां कुर्सी को लेकर विवाद हुआ था। सीएमएचओ सीएचसी कुराबड़ में निरीक्षण को गए थे। डॉ अटल का आरोप था कि सीएमएचओ उनकी कुर्सी पर बैठ गए। जबकि मरीजों की लंबी कतार लगी थी और वे मरीज देख रहे थे। यहीं से विवाद शुरू हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली।

तीसरा विवाद आरसीएचओ से
सीएमएचओ डॉ बामणिया और आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य के बीच गत वर्ष मार्च में पद को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जब राज्य सरकार ने डॉ बामणिया को हटा​कर डॉ आदित्य को सीएमएचओ बना दिया था। इस आदेश के खिलाफ एक सप्ताह में डॉ बामणिया कोर्ट स्टे ले आए और पद पर बने रहे। 5 माह बाद तक दो एक ही पद पर जमे रहे। इस दौरान दोनों के बीच प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारों को लेकर जंग चली। बाद में सरकार ने ये अधिकार बामणिया को दे दिए।