Aapka Rajasthan

Udaipur CLAT के आवेदन जुलाई में, परीक्षा 1 दिसंबर को

 
Udaipur CLAT के आवेदन जुलाई में, परीक्षा 1 दिसंबर को

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने प्रदेश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर सहित देश के 24 एनएलयू में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा इसी साल 1 दिसंबर को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म जुलाई में ऑनलाइन में जमा करा सकेंगे। प्रश्न-पत्र में 5 सेक्शन लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे। इस परीक्षा के जरिए इन एनएलयू में बीए-एलएलबी की 3241 और एलएलएम की 1248 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य और सुविवि के लॉ कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. आनंद पालीवाल बताते हैं कि युवा अपनी प्रतिभा के दम पर कानून की शिक्षा के माध्यम से विधि से संबंधित विभिन्न क्षेत्र में अपना कॅरियर चुन रहे हैं।

CLAT 2025 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा | CLAT, CLAT Exam, क्लैट,  क्लैट एग्जाम

एनएलयू से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को देश-विदेश की निजी कंपनियाें, साइबर अपराध, तकनीकी शिक्षा से लेकर हर सरकारी विभाग से संबंधित कानून की शिक्षा के क्षेत्र में भी अवसर मिल रहे हैं। यही कारण है कि उदयपुर सहित युवाओं का कानून की शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। पिछले साल क्लैट में उदयपुर के 15 वर्षीय जय बोहरा देश भर में टॉपर रहे थे। उन्होंने 118 में 108 अंक पाए थे।