Udaipur सड़क सुरक्षा माह में काटे जाएंगे चालान, बंद किए जाएंगे अवैध कट

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी को शुरू होगा। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया जाएगा।पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर जिलेभर की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा मानक पुख्ता करने के साथ अवैध कट बंद किए जाएंगे। जिले में गोगुंदा, नाथद्वाराख् चित्तौड़गढ़, अहमदाबाद और सलूंबर हाईवे पर टीमें तैनात रहेंगी, जो सीट बेल्ट नहीं लगाने, वाहनों के फिटनेस नहीं होने और नियम तोड़ने पर चालान बनाएंगी।
हाल ही जयपुर में एलपीजी टैंकर दुखांतिका में उदयपुर की स्लीपर बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। इसे देखते हुए पिछले दिनों उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर अवैध कट को बंद किया गया था। हालांकि जिले में कई जगह हाईवे पर ब्लैक स्पॉट है। इनमें सबसे ज्यादा उदयपुर से गोगुंदा और नाथद्वारा हाईवे पर हैं। आरटीओ नेमीचंद पारीक ने बताया कि इस साल अभियान की थीम "परवाह" है। इसके तहत चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर वाहन ड्राइवरों की आंखों की जांच की जाएगी। स्कूली में जाकर वहां बच्चों को परिवहन-यातायात नियमों की ट्रेनिंग दी जाएगी।