Udaipur जरूरतमंद बेटी को शादी का जोड़ा व उपहार देकर मनाया नया साल

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर महिला समाज सोसायटी ने साल 2025 का स्वागत जरूरतमंद बेटी को शादी का जोड़ा व सामग्री-उपहार स्वरूप प्रदान कर किया।अध्यक्ष माया कुंभट ने बताया कि कामकाजी महिलाओं के स्वावलंबन के अपने संकल्प के तहत बेटी को विभिन्न उपहार दिए गए। इनमें 5 साड़ियां, पानी की टंकी, टिफिन, बर्तन, शॉल, ज्वेलरी और 6100 रुपए की सम्मान राशि भेंट की गई।
नववर्ष के उपलक्ष में आयोजित नववर्ष भारत माता की कल्पना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें शारदा तलेसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें नववर्ष भारत माता की उपाधि से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी थीं। विशिष्ट अतिथि अंजू माहेश्वरी और सुनयना रहीं।कार्यक्रम में मीनाक्षी लोढ़ा, शकुंतला घोष, साधना नागर, गणपत छाजेड़, चंद्रकांता मेहता, सुंदरी छितवानी, यशवंत भंसाली, इंद्रा बंब, वीना गौड़, पूर्ण कला सुराणा, कौशल्या रूंगटा, श्वेता तलेसरा, उषा सरूपरिया सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं। धन्यवाद निर्मला सहलोत ने दिया।