Aapka Rajasthan

Udaipur CBSE 12वीं के रिजल्ट में गिरावट, फिजिक्स के 2 सवालों के विकल्प गलत

 
Udaipur CBSE 12वीं के रिजल्ट में गिरावट, फिजिक्स के 2 सवालों के विकल्प गलत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स के पेपर में दो सवालों के विकल्प गलत थे। सीबीएसई ने परिणाम जारी होने तक इन प्रश्नों को लेकर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया। यदि इन प्रश्नों के बोनस अंक दिए जाते तो विज्ञान-गणित वर्ग के कई विद्यार्थी आईआईटी व एनआईटी प्लस सिस्टम की इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त कर सकते थे। परिणाम में इस बार आई गिरावट ने आईआईटी व एनआईटी प्लस सिस्टम की इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के इच्छुक कई विद्यार्थियों का गणित बिगाड़ दिया। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनरल, ओबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कई विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% अंक तो आरक्षित वर्ग के कई विद्यार्थी 65% अंक प्राप्त नहीं कर सके हैं, जबकि इन शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए तय न्यूनतम अंक प्रतिशत प्राप्त करने की बाध्यता है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में अजमेर रीजन 88.53% परिणाम के साथ 14 रीजन में 10 वें स्थान पर रहा है। इस दुर्गति के पीछे कोचिंग आधारित अध्ययन की बढ़ती प्रवृत्ति है। इसमें सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर लिखने की क्षमता कमजोर हो जाती है।

चार विकल्पों में से कोई ठीक नहीं, बोर्ड ने स्पष्टीकरण भी नहीं दिया

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा बताते हैं कि फिजिक्स के सेट-3, सीरीज-आरक्यूएसपी 4/4 व प्रश्नपत्र कोड-55/4/3 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रश्न संख्या-5 व प्रश्न संख्या-6 में चारों विकल्पों में से कोई विकल्प ठीक नहीं था। प्रश्न संख्या-5 मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट व प्रश्न संख्या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन से संबंधित थे। दोनों ही प्रश्न एक-एक अंकों के थे। सीबीएसई ने इन प्रश्नों को लेकर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया। बता दें कि इस बार उदयपुर में 12वीं का रिजल्ट 9.47 प्रतिशत गिरकर 89.53% व 10वीं का 2.4% गिरकर 97.10 प्रतिशत रहा है।