Udaipur मकान के ताले तोड़कर 8 लाख के जेवर सहित नकदी पार
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर लसाड़िया कस्बे के पंथफला में दिनदहाड़े दो घरों में ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसे लेकर पंथफला निवासी प्रकाश पुत्र रूपलाल मीणा ने लसाड़िया थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मेरे भाई गौतम लाल पुत्र रूपलाल मीणा पंथफला की करीबन चार साल पहले मौत हो गई थी। जिनकी दो पत्नी है, जो बांसी-लसाड़िया मुख्य सड़क पर पंथफला घर पर रहती है। सोमवार को दिन में मेरे भाई की पत्नी उदकी मीणा व मंजू मीणा दोनों गवरी देखने के लिए पंचायत समिति कार्यालय लसाड़िया गई हुई थी। सभी बच्चे पढ़ने स्कूल गए हुए थे।
इस बीच किसी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरों का ताला तोड़ा और अलमारी से एक कंदोरा चांदी का डेढ़ किलो, चांदी के पायजेब आधा किलो, एक तोला सोने का मादलिया, आधा तोला सोने के बेसर, एक नग सोने के हाथपान, सोने के काटे 2 ग्राम, एक चटका चांदी का, तीन हजार रुपए नकद व 10 तोला छोटे जेवर चुरा लिए। वहीं, उदकी मीणा के कमरे की अलमारी तोड़कर एक किलो का चांदी का कंदोरा, आधा किलो का चांदी का कंदोरा, दस हजार रुपए नकद चुरा लिए। सूचना पर लसाड़िया थाने से हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, कांस्टेबल मफतलाल मय जाप्ता पहुंचे और मौका मुआयना किया। इधर, प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी से लगभग आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ।