Aapka Rajasthan

Udaipur ताराचंद जैन और पुष्कर डांगी के विधायक बनने से रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे

 
Udaipur ताराचंद जैन और पुष्कर डांगी के विधायक बनने से रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर राजस्थान निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत उदयपुर में भी दो जनप्रतिनिधियों के विधायक बनने के बाद उनके पूर्व का पद रिक्त होने से उप चुनाव होगा। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित चुनाव वाले क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। उदयपुर जिले में उदयपुर नगर निगम के वार्ड 17 में पार्षद का उप चुनाव होगा। यहां के पार्षद ताराचंद जैन के उदयपुर शहर के विधायक बनने के बाद से वार्ड खाली हो गया। इसी प्रकार मावली पंचायत समिति के प्रधान पुष्करलाल डांगी के मावली के विधायक बनने के बाद प्रधान का पद रिक्त हो गया। वहां पर भी प्रधान के पद पर उप चुनाव होगा। इसी प्रकार कुराबड़ उप प्रधान के निधन से रिक्त हुई सीट पर भी उप चुनाव होगा। इसके अलावा जिले के कई सरपंचों से लेकर वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर भी चुनाव होने है। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित उपखंड अधिकारियों ने निर्वाचन कराने को लेकर काम शुरू कर दिया है।

उदयपुर में इन प्रमुख रिक्त पदों पर होंगे चुनाव
पद का नाम स्थान
प्रधान का चुनाव मावली पंचायत समिति
उप प्रधान का चुनाव कुराबड़ पंचायत समिति
पार्षद का चुनाव उदयपुर नगर निगम वार्ड 17
सरपंच के चुनाव भींडर के कुंडई, खेरवाड़ा के ढिकवास और सलूंबर के वीरपुरा में
उप सरपंच के चुनाव भींडर के केदारिया, सलूंबर के सराड़ा में सगतड़ा और झल्लारा के विरवाकलां में

यहां होंगे वार्ड पंच के चुनाव

वार्ड पंच का चुनाव : सायरा पंचायत समिति की सायरा पंचायत में वार्ड 2, नांदेशमा पंचायत में वार्ड 9, पुनावली पंचायत में वार्ड 3, फलासिया पंचायत समिति के देवड़ावास पंचायत में वार्ड 2, दमाणा पी में वार्ड 1, भींडर पंचायत समिति के केदारिया में वार्ड 5, बग्गड़ में वार्ड 8, मावली पंचायत समिति के पलानाकंला के वार्ड 8, बड़गांव के बेदला में वार्ड 5, खेरवाड़ा के बरोठी ब्राह्माण में वार्ड 5, कातर में वार्ड 1, फलासिया के आंजरोली खास में वार्ड 1 के चुनाव होने है। इसी प्रकार सलूंबर जिले के सराड़ा के सगतड़ा में वार्ड 1, घाटा में वार्ड 3 में वार्ड पंच के चुनाव होने है।

जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी होगी : 15 फरवरी 24
नामांकन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी 24
नामांकन की जांच : 21 फरवरी 24
नाम वापसी : 22 फरवरी 24
मतदान : 1 मार्च 24
मतगणना : 2 मार्च 24
सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी होगी : 15 फरवरी 24
नामांकन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी 24
नामांकन की जांच : 21 फरवरी 24
नाम वापसी : 21 फरवरी 24
मतदान : 1 मार्च 24
मतगणना : 1 मार्च 24 मतदान के बाद
उदयपुर नगर निगम पार्षद चुनाव का कार्यक्रम

अधिसूचना जारी होगी : 15 फरवरी 24
नामांकन की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 24
नामांकन की जांच : 20 फरवरी 24
नाम वापसी : 22 फरवरी 24
मतदान : 1 मार्च 24
मतगणना : 2 मार्च 24