Aapka Rajasthan

Udaipur भाजपा प्रभारी बंशीलाल खटीक ने कहा, जय श्री राम कहना सांप्रदायिक माना जाए तो स्वीकार्य है

 
Udaipur भाजपा प्रभारी बंशीलाल खटीक ने कहा, जय श्री राम कहना सांप्रदायिक माना जाए तो स्वीकार्य है 

उदयपुर न्यूज डेस्क, उदयपुर शहर भाजपा प्रभारी व पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, ग्रामीण प्रभारी इंद्रमल सेठिया व सह प्रभारी महेश शर्मा गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार उदयपुर आए. नगर कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए खटीक ने कहा कि वे भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं.

वह सनातन धर्म को मानते हैं, इसलिए अगर जय श्री राम, वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने से उन पर साम्प्रदायिक होने का दाग लग जाता है, तो मैं उसे ठीक करवाना चाहता हूं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सिखाया कि पार्टी को हर हाल में एकजुट रहना है।

भास्कर से बातचीत में खटीक ने कहा कि संगठन ने उन पर भरोसा जताया है, इसलिए शहर भाजपा की राजनीति में कोई वैचारिक मतभेद नहीं होने देगा। पार्टी में लोकतंत्र की व्यवस्था है। चुनाव वर्ष 2023 में पार्टी के प्रत्येक सेवक को टिकट मांगने का अधिकार है, लेकिन टिकट देने का अधिकार केवल एक व्यक्ति को है।

इसके बाद पार्टी हित में सभी दावेदार एकजुट होकर अपनी जीत तय करें। अनुभव के अनुसार उदयपुर में कई चेहरे उनसे वरिष्ठ और अनुभवी हैं, इसलिए वे उन्हें पढ़ाने के बजाय उनके सहयोग से जिम्मेदारी निभाएंगे. नाराज पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए समय पर पांव पकडऩे में विश्वास रखते हैं।