Udaipur भूपाल नंदा ने विक्रम गौरव एवं आलोक रत्न से सम्मानित किया
Jan 11, 2025, 10:00 IST
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति एवं आलोक संस्थान के साझे में शुक्रवार को आलोक संस्थान के व्यास सभागार में पूर्व छात्र परिषद के भूपाल नंदा को आलोक र| और अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति ने विक्रम गौरव सम्मान दिया।
निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि भूपाल नंदा ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने अपनी कर्मशीलता के माध्यम से न सिर्फ आलोक, बल्कि मेवाड़ का नाम भी गौरवान्वित किया है।
इस दौरान कमलेन्द्र सिंह पंवार, कृष्णकांत कुमावत, शिवसिंह सोलंकी, भूपेन्द्रसिंह भाटी, शशांक टांक, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, हितिषा कुमावत आदि मौजूद थे।