Aapka Rajasthan

Udaipur बना राज्य का सबसे बड़ा हस्तशिल्प बाजार, 600 से ज्यादा दुकानें

 
Udaipur बना राज्य का सबसे बड़ा हस्तशिल्प बाजार, 600 से ज्यादा दुकानें

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, बढ़ते पर्यटन ने उदयपुर में हस्तशिल्प उत्पादों के खुदरा कारोबार को पंख लगा दिए हैं। यहां आने वाले देशी-विदेशी मेहमान वॉल सिटी में हेंडीक्राफ्ट की दुकानों से अपने और अपनों के लिए खूबसूरत तोहफे खरीदना नहीं भूलते।यही नहीं आजकल शादी ब्याह से लेकर पारिवारिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए भी उपहार में हेंडीक्राफ्ट के उत्पाद लोगों की पहली पसंद है। न सिर्फ उदयपुर बल्की दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए आने वाले परिवार भी उदयपुर के हेंडीक्राफ्ट को पसंद कर रहे हैं। टूरिज्म हब बन चुके उदयपुर में हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं, जो शहर के हाथीपोल, सहेलियों की बाड़ी, सूरजपोल, सिटी पैलेस रोड, सहेलियों की बाड़ी, पंचवटी, भुवाणा आदि क्षेत्रों में स्थित हेंडीक्राफ्ट की दुकानों से खरीदारी जरूर करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक शहर में करीब छह सौ से अधिक हेंडीक्राफ्ट शॉप हैं। जिनका सालाना टर्न ऑवर दो सौ से ढाई सौ करोड़ रुपए है।

हर किसी को लुभाते हैं ये हस्तशिल्प

उदयपुर में उपलब्ध हेंडीक्राफ्ट में टेक्सटाइल, खिलौने, मार्बल उत्पाद, मेटल आर्ट, बोन, सीप, मिट्टी, जूट आदि के सजावटी उत्पाद, पेंटिंग्स आदि शामिल हैं। टेक्सटाइल में ब्लॉक, बूटीक, बंधेज, कुशन, चद्दरें, रजाई, कुर्ते, कुर्ती, शर्ट आदि खूब बिकती हैं। जबकि खिलौनों में लकड़ी, मेटल, ब्रास आदि से बने उत्पादों को लोग काफी पसंद करते हैं। मार्बल के वॉल क्लॉक, मूर्तियां, स्टूल व अन्य सजावटी कलाकृतियों की खूब मांग होती है।

देशभर के उत्पाद आते हैं बिकने

बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का फुट फॉल होने से उदयपुर में स्थानीय ही नहीं देश-प्रदेश के अन्य स्थानों के हस्तशिल्प उत्पाद भी खबू बिकने के लिए आते हैं। इनमें आगरा, हाथरस, अलीगढ़, मुरादाबाद, बेंगलुरु, जयपुर, जोधपुर व किशनगढ़ के हस्तशिल्प उत्पादों का बड़ा बाजार उदयपुर में हैं। इनमें मेटल के शो पीस, मूर्तियां, पीतल की मूर्तियां, सजावटी उत्पाद आदि शामिल हैं।