Udaipur अखिल भारतीय सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता 23 से, तैयारियां अंतिम चरण में

प्रतियोगिता के तहत खेलगांव समेत चार स्थानों पर होने वाले मैचों के दौरान उद्घाटन समारोह, निमंत्रण पत्र, खिलाड़ियों के आगमन, ठहरने, भोजन की व्यवस्था, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, प्रमाण पत्र, पुरस्कार, सांस्कृतिक संध्या, प्रचार-प्रसार आदि को लेकर मंथन किया गया. 20 सितंबर को होगा प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया में बदलाव की जानकारी देने के लिए 20 सितंबर को दोपहर 2 बजे जिला परिषद सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्थान सम्पर्क आईटी केन्द्र में होगी। अध्यक्षता कलेक्टर अरविंद पोसवाल करेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने ईवीएम, टेंडर और डाक मतपत्रों की छपाई के लिए एक समिति का गठन किया है.
इसमें नोडल अधिकारी यूआईटी स्पेशल सावन कुमार चायल, कोषाध्यक्ष शहर सीमा गीतेश श्री, तकनीकी निदेशक एनआईसी मजहर हुसैन, तहसीलदार गिर्वा रामप्रसाद खटीक एवं तहसीलदार बड़गांव पर्वत सिंह को शामिल किया गया है। इसी श्रृंखला में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 22 सितम्बर को प्रातः 9 बजे नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम शैलेश सुराणा ने प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से उपस्थित होने तथा बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये हैं।