Aapka Rajasthan

Udaipur अहमदाबाद हाईवे पर भरा पानी, तीन घंटे जाम

 
Udaipur अहमदाबाद हाईवे पर भरा पानी, तीन घंटे जाम

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में आज तड़के बारिश का दौर जारी है। कभी तेज को कभी धीमी बारिश के बीच जिले में बारिश का दौर जारी है। आज सुबह की बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर पानी भरने से करीब तीन घंटे से जाम लगा हुआ है।जिले में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव में हुई है। उदयपुर के फतहसागर झील में पानी की आवक जारी है तो स्वरूपसागर और उदयसागर के गेट खुले हुए है। हाइवे पर कई जगह पहाड़ी क्षेत्र से पत्थर और मलबा भी गिरा है।  उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर सुबह से हो रही बारिश के बाद पानी भरने से जाम लग गया है। उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र के पीपली-ए में आज सुबह करीब 7 बजे से जाम लगा हुआ है। बारिश के कारण हाइवे पर पानी भर गया है इससे वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई है और यात्री परेशान हो रहे है।

अहमदाबाद से आने वाली लेन और उदयपुर से जाने वाली लेन दोनों तरफ यातायात बाधित है, परसाद थाना पुलिस मौके पर जाम खुलवाने में लगी है। हाइवे पर यात्री अपने वाहनों से उतरकर पैदल आगे बढ़ रहे है और साथ में बच्चे भी परेशान हो गए है।उदयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे थमी बारिश का क्रम आज तड़के से वापस शुरू हो गया। सुबह करीब तीन बजे से बारिश शुरू हुई जो अनवरत रुक-रुक कर जारी है। ​कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है।

जलाशयों में आवक के बीच उदयपुर में स्वरूपसागर के चार गेट खुले हुए है जिसका पानी आयड़ नदी होकर उदयसागर जा रहा है। उदयसागर के दो गेट खोल रखे है जिसका पानी वल्लभनगर बांध में जा रहा है। बारिश के बाद कैचमेंट एरिया में पहाड़ों से बह रहा है पानी, नदी-नादिया उफान पर है। उदयपुर की आयड़ नदी में तेज वेग से जलराशि उदयसागर जा रही है।जल संसाधन विभाग के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव में करीब साढ़े छह इंच हुई है। इसके अलावा जिले में बड़गांव तहसील मुख्यालय पर 4, वल्लभनगर, भींडर, बारापाल और गोगुंदा में 3-3 इंच, कुराबड़ और झाड़ोल में ढाई-ढाई इंच बारिश हुई है।

उदयपुर के झाड़ोल में मानसी नदी उफान पर आने से झाड़ोल से खाखड़ होकर नयागांव, लाखा गुड़ा जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है। पिछले दिनों ग्राम पंचायत सुल्तान जी का खेरवाड़ा ने एनीकट बनाया जो रात को हुई तेज बारिश में बह गया और साथ ही सुल्तान जी का खेरवाड़ा से वागड़ा जाने वाले रोड को भी बहा ले गया। इससे से वागड़ा का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनीकट का निर्माण घटिया सामग्री ​से किया गया जिसका परिणाम इस बारिश में सामने आ गया।

कलेक्टर निकले सिटी राउंड पर

इधर, शहर में हो रही बारिश के बाद उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल शहर का दौरा कर रहे है। वे जल आवक मार्गो और पुलियाओं का अवलोकन कर वहां की स्थिति को देख रहे है और संबंधित विभागों को इंजीनियरों को निर्देश दे रहे है। कलेक्टर ने आयड नदी क्षेत्र का दौरा किया। लेकसिटी मॉल के समीप आयड़ नदी में बहते पानी के साथ ही यहां पर पिछले दिनों नदी पेटे से हटाए गए अतिक्रमणों के बाद बहाव क्षेत्र को लेकर जानकारी ली।