Aapka Rajasthan

Udaipur भीषण गर्मी के बाद देर शाम बरसे बदरा, लोगों को राहत

 
Udaipur भीषण गर्मी के बाद देर शाम बरसे बदरा, लोगों को राहत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, जिले के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया। सुबह जहां तेज गर्मी ने आमजन के हाल बेहाल किए। वहीं शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। बेमौसम बारिश से आमजन को गर्मी से निजात मिली। भटेवर कस्बे सहित आसपास के विभिन्न गांवों में बिन मौसम तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बरसात हुई। नौतपा में भीषण गर्मी के बाद हल्की बरसात होने से आमजन को राहत मिली। क्षेत्र में धूप के साथ बरसात होने के कारण आसमान में सप्तरंगी इंद्रधनुष का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। आसमान में कई देर तक इंद्रधनुष का नजारा दिखने से लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। बारिश के बीच सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थान पर रुकना पड़ा। वहीं, तेज हवाओं के चलने से कई पेड़ों की शाखाएं भी टूट कर नीचे गिर गई।

मेनार क्षेत्र में शुक्रवार को दिनभर तपिश के बाद दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। शाम होते-होते धूल भरी आंधी चलने लगी। कई जगह क्षेत्र में मामूली बूंदाबांदी भी हुई। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली।वहीं, मेनार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। मावली कस्बे सहित क्षेत्रभर में बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी के चलते परेशान आमजन को शुक्रवार को शाम 5 बजे हुई रिमझिम बारिश से कुछ राहत मिली। कस्बेवासियों ने बताया कि तेज अंधड़ के साथ करीब 10 मिनट तक रिमझिम बारिश का दौर चला। बारिश से ग्रामीणों के साथ पशु-पक्षियों को भी गर्मी से निजात मिली। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं, किसान अब खेतों में फसलों के रखरखाव को लेकर पहुंचे।

खेरोदा कस्बे में विगत दिनों से चल रहे गर्मी के दौर के बाद शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदला व तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे सड़कें गीली हो गई व ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। तेज हवा के चलने से दुकानों के बाहर लगे होर्डिंग, ग्रीन शेड सहित कई सामान उड़ गए। बारिश के बाद युवक, युवती व बच्चे भी घूमने के लिए निकल पड़े।

घासा गांव सहित आसपास के क्षेत्र में मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ शाम 7 बजे मध्यम व तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। जो 8 बजे तक जारी रहा। बारिश के बीच सड़कों पर पानी बहने लगा। अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। ग्रामीणों को तेज गर्मी से राहत मिली। सिन्दु क्षेत्र के गांवों में अचानक मौसम ने शुक्रवार को करवट ली और बारिश शुरू हुई। ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, सड़कों से पानी बह निकला। इस बीच काले बादल छाए रहे। खेमली गांव सहित आसपास के गांवों में मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। जिसके बाद ग्रामीण ठंडी हवाओं व सुहावना मौसम में बाहर घूमने निकले।