Aapka Rajasthan

Udaipur सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन हो जागरूक तभी आएगी हादसों में कमी

 
Udaipur सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन हो जागरूक तभी आएगी हादसों में कमी
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर   जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह के साथ बुधवार को लव कुश संस्थान में हुआ। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल पलोदडा के छात्रों ने नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर हेलमेट लगाने, सीट बैल्ट लगाने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, एम्बुलेंस को जगह देने एवं जेब्रा क्रॉसिंग पार नहीं करने का संदेश दिया।कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 के दौरान एक माह की अवधि में आमजन से यातायात नियमों की पालना की समझाइश, दुपहिया वाहन रैली, विभागीय उड़नदस्तों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा जनजागरूकता रैली, चिकित्सा विभाग के सहयोग से वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, सांस्कृतिक दल व आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा नुक्कड नाटक, कटपुतली प्रदर्शनी व लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आमजन को सड़क हादसों से होने वाले नुकसान और उनसे बचने के लिए यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अवधेश मीना ने लोगों को सुरक्षित सड़क परिवहन के लिए यातायात नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करने का संदेश देते हुए प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में अपने घर, गली-मोहल्लों में आमजन को जागरूक करें। ताकि किसी की जान बचाई जा सके। उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने, निर्धारित स्पीड में वाहन चलाने और स्टंट बाजी से बचने की बात कही।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने कहा कि हम अपने परिवार, समाज, गांव, रिश्तेदारों को यातायात नियमों के बोर में जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते है। कार्यक्रम में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी ने सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर यातायात पुलिस दल, स्वयंसेवकों एवं शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।