Aapka Rajasthan

Udaipur मकानों व दुकानों में चोरी करनी वाली शातिर अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

 
Udaipur मकानों व दुकानों में चोरी करनी वाली शातिर अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  पुलिस थाना सलूबर ने मकानों व दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरतार किया। इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने सलूबर जिला मुयालय सहित क्षेत्र में रात के समय हो रही चोरी की वारदातों के आरोपियों को गिरतार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलूबर बनवारी लाल मीणा, वृताधिकारी हेरब जोशी के सुपरविजन व थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। सैकड़ों स्थान पर आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखते हुए अलग-अलग गांव एवं जिला मुयालय से जोड़ने वाले मार्गों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही संदिग्ध एवं पूर्व में चालानशुदा करीब 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। लेकिन आरोपी की फुटेज से मिलती-जुलती शक्ल, मोबाइल कॉल डिटेल नहीं मिलने तथा अन्य सबूत के अभाव रहा।

टीम ने एक संदिग्ध पर पैनी नजर रखकर उसके गांव के घर, आने-जाने वाले मार्ग, उसके सर्कल की निगरानी की और डिटेन कर पूछताछ की। जहां उसने अपने साथियों के साथ रात में कई मकानों व दुकानों के ताले तोड़कर वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी जुई तलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डूंगरपुर निवासी बलवीर सिंह उर्फ बलवीर पुत्र पर्वत सिंह सरदार को गिरतार किया। आरोपी ने राजस्थान के अलग शहर, गांव सहित मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में भी चोरियों की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी बलवीर ने अपने भाई एवं अन्य साथी जुई तलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डूंगरपुर हाल मेहसाना गुजरात निवासी रघुवीर सिंह पुत्र पर्वत सिंह व उमरती जिला बडवानी मध्यप्रदेश निवासी अजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह के साथ सलूबर में छह चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिसमें जिले के जयसमंद, उदयपुर के प्रतापनगर तथा गुजरात के दाहोद, छत्तीसगढ़ में चोरी करना सामने आया। आरोपी अपने भाई व परिवार की सहायता से चोरी करते थे और चोरी किए माल को बेच देते थे।

चोरी के ये मामले हुए दर्ज: 15 दिसबर को उंकारलाल खटीक सलूबर ने उसके मकान से तीन लाख रुपए, पत्नी के सोने-चांदी के जेवर आदि चुरा लिए।

इन वारदातों का हो सकता है खुलासा

पुलिस के अनुसार गांधी चौक सलूबर निवासी निमेश निमा के मकान में चोरी, शैलेन्द्र कुमार सर्राफा सलूबर के सोने-चांदी की दुकान में चोरी, प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ओस्तवाल नगर में घर में चोरी, गुजरात दाहोद में चोरी, सलूबर में रात में बाइक चोरी, खटीकवाडा सलूबर मे उंकारलाल के मकान में चोरी, खटीकवाडा सलूबर में मांगीलाल खटीक के मकान में चोरी, रोशन पंचाल आशीर्वाद गार्डन के मकान में चोरी, जयसमंद में मकान में चोरी, बस्सी मुय सडक पर चोरी सहित कई वारदातों के खुलासे की संभावना है। कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी सलूबर मनीष खोईवाल, थानाधिकारी चितरी जिला डुंगरपुर परमेश्वर पाटीदार, उ.नि. निलेश कुमार, एएसआई जिवतराज, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, प्रवीण सिंह, गणेशाराम, हेमेन्द्र सिंह साइबर सेल शामिल रही।