Aapka Rajasthan

Udaipur में हादसे का शिकार हुई महाकुम्भ स्नान के बाद लौट दंपत्ति की कार, हादसे में लाशों की हुई इतनी बुरी हालत

 
Udaipur में हादसे का शिकार हुई महाकुम्भ स्नान के बाद लौट दंपत्ति की कार, हादसे में लाशों की हुई इतनी बुरी हालत 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - उदयपुर में देर रात सड़क हादसे में गुजरात के एक रियल एस्टेट कारोबारी की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही कार खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी महाकुंभ के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। तभी उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि टैंकर से टक्कर के बाद कार का अगला आधा हिस्सा चकनाचूर हो गया। मृतक हरीश कुमार रामलाल (52) का शरीर भी कुचल गया। हादसे में उनकी पत्नी वर्षा वेन (48) गंभीर रूप से घायल हैं।

टैंकर खराब होने के कारण हाईवे पर खड़ा था
थाना अधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि मृतक हरीश कुमार गुजरात के गांधीनगर पंचवटी एरिया कॉलोनी का रहने वाला था। वह रात को चित्तौड़गढ़ से गुजरात जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि टैंकर खराब हो गया था। ऐसे में चालक ने उसे एयरपोर्ट के पास स्थित कोटा कचौरी की दुकान के पास खड़ा कर दिया था। ऐसे में तेज रफ्तार कार में सवार हरेश कुमार खड़े टैंकर से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।

कार का अगला हिस्सा टैंकर में फंस गया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार का अगला हिस्सा टैंकर में फंस गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पति-पत्नी दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, टक्कर लगने से कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।ऐसे में लोगों को उन्हें बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में हरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव कार में फंस गया। हादसे में उसकी पत्नी घायल हो गई है। उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर के सरकारी एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।