Aapka Rajasthan

Udaipur ओवरटेक करते समय दो ट्रेलर आपस में भिड़े, कार सवार 5 लोग घायल

 
Udaipur ओवरटेक करते समय दो ट्रेलर आपस में भिड़े, कार सवार 5 लोग घायल

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर-जयसमंद-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर बुधवार रात करीब 10 बजे ओवरटेक के प्रयास में पत्थरों से भरे दो ट्रेलर भिड़ गए। हादसे में कार चपेट में आ गई जिसमें सवार 5 जने घायल हो गए। इनमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार सलूंबर क्षेत्र से सफेद पत्थरों से भरे दो ट्रेलर उदयपुर की तरफ जा रहे थे।रात करीब 10 बजे बड़ा बाग पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने की कोशिश में दोनों ट्रेलर साइड से भिड़ गए। एक ट्रेलर का साइड का लोहे का हिस्सा टूट गया। जिससे करीब ढाई सौ मीटर ​तक सड़क पर टेलर में से बड़े-बड़े पत्थर बिखरते गए। इसी दौरान सलूंबर से उदयपुर की तरफ आ रही कार अचानक पत्थरों से टकरा गई और हाईवे के बीचोंबीच पलट गई।

हादसे में कार चालक सुनील मीणा निवासी डायली(सराड़ा) सहित पांच जने कार में फंस गए। हादसे की आवाज सुनकर समाजसेवी जवाहरलाल मीणा व रतनलाल मीणा सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एक ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।

हाईवे पर बिखरे पत्थरों से टकराने से बचते रहे वाहन

हाईवे पर पत्थर बिखरने से दो-तीन बाइक सवार भी टकराने से बच गए। ऐसे में ग्रामीणों ने दोनों तरफ से वाहनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन लूटपात का भय होने से ज्यादा वाहन चालकों ने अपनी वाहन नहीं रोके। वे हाईवे पर पड़े पत्थरों से टकराने से बाल-बाल बचते रहे।इसके बाद सूचना पर जयसमंद के हैड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शैतानसिंह व महेन्द्रसिंह सहित हाईवे मोबाइल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगलवाकर करीब एक घंटे तक सड़क पर बिखरे पत्थरों को दूर हटवाया। रात करीब 11:15 बजे ट्रेफिक व्यवस्था बहाल हो सकी। देर रात तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। आज गुरुवार को पुलिस मामले में रिपोर्ट लेकर जांच और कार्रवाई करेगी।