Aapka Rajasthan

Udaipur इस साल के 365 दिन में 40 सावे , अबूझ को छोड़कर 6 महीने कोई मुहूर्त नहीं

 
Udaipur इस साल के 365 दिन में 40 सावे , अबूझ को छोड़कर 6 महीने कोई मुहूर्त नहीं

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुरनया साल शुरू हो गया है। इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ ही खर मास खत्म होगा और शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। जनवरी से लेकर दिसंबर तक के कुल 365 दिनों में कुल 40 दिन शादियों के सावे रहेंगे। इन दिनों में शादी-ब्याह के साथ ही मांगलिक कार्यक्रम भी होंगे।इस साल सबसे ज्यादा 8 सावे अप्रैल माह में रहेंगे तो सबसे कम 2 सावे दिसंबर में। हालांकि, पूरे साल में 6 माह ऐसे भी रहेंगे, जब अबूझ मुहूर्त को छोड़ दिया जाए तो इनमें कोई सावा नहीं होगा। जुलाई से अक्टूबर तक चार माह देव शयन के रहेंगे। ऐसे में इन महीनों में कोई विवाह नहीं होगा।साथ ही मांगलिक कार्य भी अबूझ सावों के अलावा बंद रहेंगे। दिसंबर में सूर्य के धनु और मार्च-अप्रैल में मीन में होने के कारण इन माहों में भी सावे नहीं रहेंगे। होलाष्टक 7 मार्च से 8 दिन तक रहेंगे। इस दौरान भी मांगलिक कार्य बंद रहेंगे। बता दें कि पिछले पूरे साल में 49 विवाह मुहूर्त थे। इस बार 9 कम रहेंगे।

सूर्य-गुरु के बल, चंद्रमा की स्थिति से तय होता है सावा

पं. जितेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि विवाह के लिए 5 तथ्य खासतौर पर देखे जाते हैं। इसके तहत वर और वधू के लिए सूर्य और गुरु का बल, विवाह के दिन चंद्रमा की स्थिति, विवाह की रेखा और विवाह के समय लग्न (स्थिर, चलित, अस्थिर) आदि को देखने के बाद ही विवाह का मुहूर्त तय होेता है।इसके अलावा अन्य तथ्यों जैसे जन्म कुंडली मिलान, नाड़ी मिलान, गुण मिलान आदि विवाह से पहले देख लिए जाते हैं। उदाहरण के लिए जिस दिन और समय के विवाह की कुंडली में लग्न के 12वें भाव में यदि शनि और 10वें भाव में मंगल हो तो विवाह नहीं करना चाहिए। हालांकि, सामान्य कुंडली में ये ग्रह इन भावों में हो सकते हैं, इससे विवाह मुहूर्त पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

देवशयन जुलाई से नवंबर तक

जनवरी : 16 से 18, 21 व 22

फरवरी : 7, 13 व 14, 18, 20, 21, 25

मार्च : 5-6 मार्च

अप्रैल : 14, 16, 18 से 20, 25, 29 व 30

मई : 5 से 8, 17, 28

जून : 1 व 2, 4, 7 व 8

देवशयन : 6 जुलाई से 2 नवंबर तक, सावे नहीं।

नवंबर : 22 व 23, 25, 30

दिसंबर : 4 व 11

खर मास : 15 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 (सूर्य धनु में रहेंगे) मल मास : 14 मार्च से 13 अप्रैल तक (सूर्य मीन में रहेंगे) -श्रीधरी पंचांग के मुताबिक